{“_id”:”675bc634fddcfe67f9018ec6″,”slug”:”singer-diljit-dosanjh-live-concert-chandigarh-ticket-black-marketing-2024-12-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Diljit Dosanjh Concert: 25 हजार में बिक रही 2500 वाली टिकट, कई युवकों को टिकटों के नाम पर लगा चूना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के कन्सर्ट की तैयारी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के सेक्टर-34 मेला ग्राउंड में होने वाले लाइव कन्सर्ट की 2500 वाली सिल्वर टिकट भी 20 से 25 हजार रुपये में बिक रही है। हालांकि टिकट बुक करने वाली ऑनलाइन बुक माई शो एप पर कोई टिकट बुक नहीं हो रही है।
Trending Videos
इसके बावजूद धड़ल्ले से शो की सिल्वर, गोल्ड व फैनपिट की टिकट, पास ब्लैक में चार गुणा से भी रेट में बिक रहे हैं। उधर, कुछ युवाओं के साथ 2499 वाली सिल्वर टिकट ब्लैक में 12 हजार रुपये में खरीदने को लेकर ठगी का मामला भी सामने आया है। बाकायदा अमर उजाला द्वारा इस मामले को लेकर पड़ताल की गई जिसमें टिकट दलाली की पोल खुली।
दरअसल दिलजीत दोसांझ द्वारा देशभर के अलग-अलग राज्यों में दिल ल्यूमिनाटी टूर के नाम से लाइव कन्सर्ट आयोजित किए जा रहे हैं। करीब डेढ़ महीने पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में भी कार्यक्रम को लेकर मेला ग्राउंड की बुकिंग करवाई गई थी। एक महीने पहले दिलजीत के कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन बुक माई शो एप पर टिकट बुकिंग शुरू हुई थी। लेकिन घंटों नहीं बल्कि चंद मिनटों में ही इस शो की 25 हजार से अधिक टिकटें बिक गई थी। हालात यह है कि मौजूदा समय में कोई ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हो रही है। लेकिन टिकटों की ब्लैक करने वाले दलालों ने दो चार नहीं बल्कि सैकड़ों की तादाद में एक साथ सिल्वर से लेकर फैनपिट एरिया तक की टिकटें खरीद ली।
[ad_2]
Diljit Dosanjh Concert: 25 हजार में बिक रही 2500 वाली टिकट, कई युवकों को टिकटों के नाम पर लगा चूना