{“_id”:”675cf62963c500ccf10fef88″,”slug”:”diljit-dosanjh-concert-chandigarh-today-cm-bhagwant-mann-2024-12-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ ने जमाया रंग, मंच से प्रशासन पर कसा तंज; मरीजों को हुई परेशानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीएम भगवंत मान और उनकी पत्नी के साथ दिलजीत दोसांझ – फोटो : X @diljitdosanjh
विस्तार
चंडीगढ़ सेक्टर-34 में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के दिल-ल्यूमिनाटी कार्यक्रम में लोग झूम उठे। शो के दौरान सुरक्षा के लिए करीब 2500 पुलिसकर्मी सेक्टर-34 के आसपास और अन्य रूटों पर तैनात रहे।
Trending Videos
दिलजीत ने स्टेज से प्रशासन पर कई बार तंज कसे। हाल ही में सीसीपीसीआर की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई थी कि शो के दौरान किसी भी बच्चे को दिलजीत स्टेज पर ना लेकर आए क्योंकि वहां पर नॉइस लेवल बहुत ज्यादा होता है। इस पर भी दिलजीत ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि उनके सामने बहुत सुंदर-सुंदर बच्चे अच्छे-अच्छे कपड़े पहन कर खड़े हैं। वह स्टेज पर आना चाहते हैं, मैं भी उन्हें स्टेज पर बुलाना चाहता हूं लेकिन मुझ पर बहुत सारी रिस्ट्रिक्शन है, पाबंदियां है, इसलिए मैं बुला नहीं सकता। आगे उन्होंने कहा कि जबकि स्टेज पर सबसे कम साउंड लेवल होता है क्योंकि हम सभी के कानों में ईयरपीस लगे होते हैं, लेकिन फिर भी कमालियों (पागलों) वाली बाते करते हैं। उन्होंने सभी का धन्यवाद भी किया।
सेक्टर-34 मेला ग्राउंड की ओर जाने वाले सभी रास्तों को चंडीगढ़ पुलिस ने आज सुबह 10 बजे से ही बंद कर दिया है। पुलिस के अलावा किसी अन्य वाहन को ग्राउंड की ओर जाने वाले रास्तों पर एंट्री नहीं दी जा रही है।
शो से पहले दिलजीत दोसांझ ने शुक्रवार को सीएम भगवंत मान और उनके परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की। इस बारे में दोसांझ ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी। दोसांझ ने लिखा- बहुत प्यार मिला। आज बड़े भाई ने छोटे भाई की तरह प्यार दिया। बेबे के हाथ की मक्की की रोटी और साग… इससे बढ़कर क्या हो सकता है।
Honorable Chief Minister of Panjab @BhagwantMann Ji 🙏🏽
Baut Pyar Mileya Aj Nikkey Brother Wangu Treat Kita Waddey Bhaji Ne.