in

Diljit Concert in Chandigarh: सेक्टर-34 में ही होगा दिलजीत का शो, स्टेज भी होगी बड़ी, डीसी ने बनाई कमेटी Chandigarh News Updates

Diljit Concert in Chandigarh: सेक्टर-34 में ही होगा दिलजीत का शो, स्टेज भी होगी बड़ी, डीसी ने बनाई कमेटी Chandigarh News Updates

[ad_1]


दिलजीत दोसांझ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चंडीगढ़ में 14 दिसंबर को पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट होगा। सेक्टर-34 में दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट विवादों के बीच आयोजित होगा। भारी विरोध और ट्रैफिक व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बावजूद तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। डीसी निशांत कुमार यादव ने एसएसपी और ट्रैफिक एसएसपी के साथ बैठक कर क्राउड मैनेजमेंट और आयोजन स्थल के लेआउट पर चर्चा की। साथ ही सेक्टर-34 में भविष्य में ऐसे बड़े इवेंट्स की अनुमति नहीं देने की बात भी कही। नजर रखने के लिए विशेष कमेटी का गठन किया गया है।

Trending Videos

डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को उन्होंने एसएसपी लॉ एंड ऑर्डर और एसएसपी ट्रैफिक के साथ बैठक की है। इसमें क्राउड मैनेजमेंट और शो के लेआउट पर विस्तार से चर्चा हुई है। उन्हें बताया गया है कि वीरवार को पुलिस की तरफ से एनओसी जारी कर दी जाएगी और नगर निगम भी फायर एनओसी जारी करने की प्रक्रिया में है। उसके अनुसार डीसी ऑफिस की तरफ से मंजूरी दी जाएगी। जुटने वाली भीड़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए वह अलग-अलग टीमों की नियुक्ति करेंगे। सेक्टर-34 में जो स्टेज बनाने का काम चल रहा है, उस पर निगरानी रखने के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है।

पिछली बार से भी बड़ा स्टेज हो रहा तैयार

दिलजीत के शो को भले अभी तक डीसी से इजाजत नहीं मिली है, लेकिन स्टेज बनाने का काम अभी से वहां पर शुरू हो गया है। इस बार करण औजला के स्टेज से भी बड़ा स्टेज बनाया जा रहा है। जगह भी पिछली बार से ज्यादा कवर किया गया है। माना जा रहा है कि इस बार करण औजला के शो से ज्यादा लोग पहुंचेंगे। ग्राउंड में अभी से आयोजकों द्वारा लोगों को जाने से मना किया जा रहा है।

सूद बोले- बहुत समस्या होगी

सेक्टर-34 में ऐसे शो न कराने के लिए बुधवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के नेतृत्व में भारतीय चिकित्सा संघ के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. रमणीक बेदी, आईएमए चंडीगढ़ के अध्यक्ष डॉ. पवन बंसल, डॉ. निर्मल भसीन, हितेश पुरी, मनोनीत पार्षद उमेश घई, राजीव राय, डॉ. अनीश गर्ग, चरणजीव सिंह, पुरुषोत्तम महाजन, अनिल वोहरा, सुभाष नारंग, संजीव चड्ढा, मनिंदर सिंह, यशपाल चड्ढा आदि उपस्थित रहे। सूद ने कहा कि सेक्टर-34 में ऐसे शो न कराएं जाए, इससे लोगों को बहुत परेशानी होती है। वह शहर में संगीत समारोहों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनकी चिंता केवल आयोजन स्थल को लेकर है। डॉ. बेदी ने कहा कि सेक्टर-34 के आसपास 4 निजी अस्पताल, एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हैं और इतने बड़े संगीत समारोहों के कारण पूरा इलाका यातायात के कारण जाम हो जाता है।

[ad_2]
Diljit Concert in Chandigarh: सेक्टर-34 में ही होगा दिलजीत का शो, स्टेज भी होगी बड़ी, डीसी ने बनाई कमेटी

चंडीगढ़ में ठंड से युवक की मौत: रात का तापमान छह डिग्री पहुंचा, सर्द हवाओं से बढ़ी, कंपकंपी कोल्ड वेव का अलर्ट Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में ठंड से युवक की मौत: रात का तापमान छह डिग्री पहुंचा, सर्द हवाओं से बढ़ी, कंपकंपी कोल्ड वेव का अलर्ट Chandigarh News Updates

Sirsa News: हमले में घायल ग्रामीण की पंजाब में मौत, शव का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े ग्रामीण Latest Haryana News

Sirsa News: हमले में घायल ग्रामीण की पंजाब में मौत, शव का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े ग्रामीण Latest Haryana News