[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को बुधवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई. 89 साल के धर्मेंद्र कुछ दिनों से नियमित जांच के लिए भर्ती थे. डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि धर्मेंद्र अब घर पर ही मेडिकल सुपरविजन में रहेंगे और उनका इलाज जारी रहेगा. ये फैसला परिवार की रजामंदी से लिया गया है.
धर्मेंद्र के घर वापस आने पर उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने राहत की सांस ली. उन्होंने कहा, ‘ये मेरे लिए आसान वक्त नहीं है. धरम जी की तबीयत को लेकर बहुत चिंता थी. उनके बच्चे ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. लेकिन मैं खुश हूं कि वह अब घर लौट आए हैं. बाकी सब ऊपर वाले के हाथ में है. सभी उनके लिए दुआ कीजिए.
धर्मेंद्र के ठीक होने की खबर से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई. उनके करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन भी उन्हें देखने उनके जुहू स्थित घर पहुंचे. वह खुद कार ड्राइव करके पहुंचे. निर्देशक अनिल शर्मा भी उनको देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जी फाइटर हैं, हीरो हैं और वह जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे.
परिवार ने फैंस से अनुरोध किया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और बस दुआ करें कि बॉलीवुड के इस ‘ही-मैन’ का स्वास्थ्य यूं ही बेहतर बना रहे.
November 13, 202519:48 IST
जया प्रदा ने धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
जया प्रदा ने धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चिंता व्यक्त जताई. उन्होंने धर्मेंद्र की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा,”सम्मानित धरम जी, आपकी सेहत के बारे में सुनकर मुझे बहुत चिंता हुई. आप हमेशा से फिल्म जगत के लिए प्रेरणा, ताकत और गरिमा का स्रोत रहे हैं. आपका आकर्षण और आत्मा लाखों दिलों को छूते हैं. आपके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं. आशा है कि आप जल्द ही अपने जीवंत रूप में वापस आकर हमेशा की तरह प्यार और सकारात्मकता फैलाएंगे.”
November 13, 202518:48 IST
मधुर भंडारकर ने देओल फैमिली की प्राइवेसी के लिए अपील की
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने एक्स पर पोस्ट किया, “अब समय आ गया है कि मीडिया देओल फैमिलीस की प्राइवेसी का सम्मान करे. उन्हें वह शांतिपूर्ण स्थान दें जिसकी उन्हें सच में जरूरत है, खासकर कठिन समय में.”
It’s high time for the media to respect the Deol family’s personal privacy. Let’s offer them the peaceful space they truly need, especially during challenging times. 🙏🏻
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 13, 2025
November 13, 202517:21 IST
पुलिस ने धर्मेंद्र के घर के बाहर से हटाए पैपराजी
धर्मेंद्र की मौत की खबर चलाने पर सनी देओल समेत कई स्टार्स मीडिया पर भड़क गए. अब पुलिस ने धर्मेंद्र के घर बाहर खड़े पैपराजी को हटा रही है, जिससे की देओल फैमिली की प्राइवेसी को बनाए रखा जा सके.
November 13, 202516:22 IST
Dharmendra Latest News Live: जब फिटनेस वीडियो शेयर कर धर्मेंद्र बोले- ‘उम्मीद है, मुझे देखकर आप बहुत खुश होंगे’
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के लिए देशभर में दुआएं हो रहा हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं. 89 साल की उम्र में भी वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे. उन्होंने वीडियो में धर्मेंद्र जिम में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे थे और उन्होंने कैप्शन में लिखा था ‘उम्मीद है, मुझे देखकर आप बहुत खुश होंगे.’ उम्र के इस पड़ाव पर भी धर्मेंद्र का जोश और फिटनेस के प्रति समर्पण देखकर लोगों ने जमकर तारीफ की. कई फैंस ने उन्हें ‘रियल ही-मैन’ कहते हुए कॉमेंट किया था. धर्मेंद्र ने हमेशा यह संदेश दिया है कि फिट रहना सिर्फ शरीर के लिए नहीं, बल्कि आत्मा के लिए भी जरूरी है.
November 13, 202515:40 IST
Dharmendra Latest News Live: सनी देओल के बाद अब करण जौहर पैप्स के ‘सर्कस’ पर भड़के
सुपरस्टार धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर जब से खबरें सामने आई हैं, तब से उनके घर के बाहर मीडिया और फोटोग्राफर्स का जमावड़ा लगा हुआ है. आज सुबह पहले बेटे सनी देओल ने पैप्स पर गुस्सा जाहिर किया और अब फिल्ममेकर करण जौहर ने भी खुलकर नाराजगी जताई है. करण जौहर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की. करण ने लिखा- ‘जब हमारी संवेदनशीलता और शालीनता हमारे दिलों और कर्मों से चली जाती है, तब हमें समझ लेना चाहिए कि हम एक बर्बाद नस्ल बन चुके हैं. कृपया इस परिवार को अकेला छोड़ दें! वे पहले ही भावनात्मक रूप से बहुत कुछ झेल रहे हैं. यह देखकर दिल टूट जाता है कि सिनेमा के एक जीवित लेजेंड, जिसने इतना योगदान दिया है, उसके साथ यह सर्कस हो रहा है. यह कवरेज नहीं, यह अपमान है.’
November 13, 202515:26 IST
Dharmendra Latest News Live: जब भाई की मौत पर फूट-फूट कर रोए थे धर्मेंद्र
क्या आप जानते हैं धर्मेंद्र के एक भाई भी थे जो उन्हीं की तरह एक्टर थे. धर्मेंद्र के भाई का नाम अजीत सिंह देओल था. वो भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे और उन्होंने कुछ फिल्मों में एक्टिंग और डायरेक्शन किया था. अजीत देओल, जिन्हें ज्यादातर लोग कंवर अजीत सिंह के नाम से जानते हैं, ने करीब 25 फिल्मों में अभिनय किया. वे उन चुनिंदा कलाकारों में से थे जिन्होंने अपनी मेहनत से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को नई दिशा दी.अजीत देओल ने केवल एक्टिंग ही नहीं किया बल्कि पर्दे के पीछे भी अपने टैलेंट का लोहा मनवाया. 2015 में अजीत देओल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे पित्ताशय की समस्याओं से जूझ रहे थे. अपने भाई की मौत की खबर ने धर्मेंद्र को गहराई तक झकझोर दिया. अंतिम संस्कार के दौरान धर्मेंद्र अपने छोटे भाई के लिए फूट-फूट कर रोते हुए देखे गए थे.
Dharmendra Latest News Live: ‘प्राइवेसी की इज्जत करो, ये शर्मनाक है’…फेक न्यूज पर भड़के राकेश बेदी
अभिनेता और कमीडियन राकेश बेदी ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और लोगों की निजता भंग करने पर कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो में न केवल मीडिया, बल्कि फेक न्यूज फैलाने वाले लोगों को भी फटकार लगाई. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का उल्लेख करते हुए लोगों से अपील की कि बिना पुष्टि के कोई खबर न फैलाएं, खासकर जब बात किसी की निजी जिंदगी और स्वास्थ्य की हो. राकेश बेदी ने अपने वीडियो में कहा, ‘दोस्तों, धरम जी के मामले में जो कुछ हुआ, उसे लेकर जो खबरें चल रही हैं, वो पूरी तरह गलत हैं. मुझे बहुत दुख हो रहा है. मीडिया, सोशल मीडिया हो या आम लोग कोई भी बिना सत्यता जांचे खबरें फैला रहा है। जिन लोगों ने मुझे ये फेक न्यूज भेजी, मैंने उनसे साफ कहा कि इसे आगे न भेजें। जब तक 100 प्रतिशत पुष्टि न हो, किसी भी खबर को शेयर करना गलत है.’ अभिनेता ने खास तौर पर अस्पताल में रिकॉर्ड किए गए निजी वीडियो पर गुस्सा जताया.
November 13, 202513:20 IST
Dharmendra Latest News Live: बाबू एंटनी में शेयर की धरम पाजी की तस्वीर- बोले- 1 मिलियन डॉलर मोमेंट
मलयालम एक्टर बाबू एंटनी ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘माफिया’ के सेट की है. बाबू ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसे अपने जीवन का ‘एक मिलियन डॉलर मोमेंट’ बताया. उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र जैसे रोमांटिक और एक्शन आइकन के साथ काम करना उनके लिए यादगार अनुभव रहा. बाबू ने आगे कहा कि यह फिल्म उनके करियर के सबसे खास पलों में से एक थी, क्योंकि इसमें उन्हें धर्मेंद्र जैसे महान कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. धर्मेंद्र की हाल की तबीयत को लेकर उन्होंने शुभकामनाएं दीं और लिखा कि वे जल्द पूरी तरह स्वस्थ हों.
November 13, 202513:16 IST
Dharmendra Latest News Live: अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट वायरल, लोगों ने पूछा- धर्मेंद्र कैसे हैं?
अमिताभ ने अपने बाबू जी और मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन की पंक्तियों के शेयर किया. इस पोस्ट को करते वक्त उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन फैंस इसके मायने समझ गए. बिग बी में अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा- ‘वो किसे दोषी ठहराएं, और किसको दुख सुनाएं, जबकि मिट्टी साथ मिट्टी के करे अन्याय.’ यह पंक्ति हरिवंशराय बच्चन की की कविता संग्रह से ली गई है, जो जीवन की क्षणभंगुरता, अन्याय और असहाय दुख को दिखाती है. उन्होंने इस पोस्ट में किसी की नाम नहीं लिखा, लेकिन फैंस इसे धरम पाजी से जोड़ कर देख रहे हैं.
November 13, 202512:09 IST
Dharmendra Latest News Live: सुभाष घई ने धर्मेंद्र के लिए भेजीं शुभकामनाएं, बोले- ‘हमारे इंडस्ट्री के ही-मैन’
फिल्ममेकर सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर अभिनेता धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – ‘हमारे इंडस्ट्री के असली ही-मैन, जो हमेशा मुस्कुराते रहते हैं और सबको प्यार देते हैं.’ 89 साल के धर्मेंद्र हाल ही में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी लेकर घर लौटे हैं धर्मेंद्र के लिए पूरे बॉलीवुड से दुआओं का सिलसिला जारी है.
November 13, 202512:05 IST
Dharmendra Latest News Live: धर्मेंद्र के लिए ‘तारक मेहता…’ के गुरचरण सिंह ने मांगी दुआ
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के लिए टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोडी का किरदार निभा चुके एक्टर गुरचरण सिंह ने धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
November 13, 202511:40 IST
Dharmendra Latest News Live: सनी-बॉबी की मां प्रकाश कौर के कहने पर धर्मेंद्र को किया अस्पताल से डिस्चार्ज
जबसे धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है तबसे ये कहा जा रहा था कि क्या प्रकाश कौर के कहने पर एक्टर को छुट्टी मिली है. अब इस बारे में डॉक्टर प्रतित समदानी ने जवाब दिया है. उन्होंने एक्टर की हालत और बाकी चीजों को लेकर भी प्रतिक्रिया करवाई है. विक्की ललवानी को दिए इंटरव्यू में डॉक्टर प्रतित समदानी ने बताया कि धर्मेंद्र के दोनों बच्चे सनी देओल-बॉबी देओल और वाइफ प्रकाश कौर की यही मर्जी थी. वह चाहते थे कि धर्मेंद्र वापस घर लौट आए और सबके साथ समय बिताएं. उनके परिवार का मानना है कि एक्टर उनकी जिंदगी का बड़ा हिस्सा हैं. वह साथ रहेंगे और जल्दी रिकवर करेंगे.
November 13, 202511:37 IST
Dharmendra Latest News Live: जब धर्मेंद्र ने कहा था ‘हेमा मालिनी दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत हैं’
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली है और अब घर पर उनका इलाज चल रहा है. इसी बीच धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का एक पुराना इंटरव्यू फिर चर्चा में आ गया है, जिसमें धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी के लिए बेहद खूबसूरत बात कही थी. रेडिफ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा था,’हेमा मालिनी दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत हैं. मैंने जब उन्हें पहली बार देखा था, तभी समझ गया था कि वह अलग हैं, उनमें एक सादगी और गरिमा है जो किसी और में नहीं.’
November 13, 202511:34 IST
Dharmendra Latest News Live: धर्मेंद्र की रिकवरी के बीच फूटा सनी देओल का गुस्सा, पैप्स को दी गाली
जब से धर्मेंद्र अस्पताल से घर पहुंचे हैं तब से फैंस के साथ पैपराजी की भीड़ जुहू स्थित उनके घर के बाह देखी जा रही है. आज भीड़ देकर सनी गुस्से से लाल हो गए. सुबह जब फोटोग्राफर्स उनके जुहू स्थित घर के बाहर जमा हुए, तो सनी बाहर आए और गुस्से में पैप्स को लताड़ लगाई. हाथ जोड़कर विनम्रता से उन्होंने कहा, ‘आप लोगों को शर्म आनी चाहिए, आपके घर में मां-बाप हैं… आपके बच्चे हैं, शर्म नहीं आती?’ उनकी नाराजगी साफ थी, क्योंकि धर्मेंद्र को रिकवरी के लिए शांत माहौल की जरूरत है, और पैप्स की भीड़ और शोर से परिवार परेशान है. हमेशा मीडिया के साथ विनम्र रहने वाले सनी इस बार भावुक और गुस्से में नजर आए, क्योंकि वे अपने पिता की सेहत को लेकर बेहद चिंतित हैं.
November 13, 202511:03 IST
Dharmendra Latest News Live: अमिताभ बच्चन खुद कार चलाकर पहुंचे धर्मेंद्र के घर
‘शोले’ में धर्मेंद्र के साथ जय-वीरू की आइकॉनिक जोड़ी बनाने वाले अमिताभ बच्चन खुद कार चलाकर उनके घर पहुंचे और डिस्चार्ज के बाद मुलाकात की. जैसे-जैसे इंडस्ट्री और फैंस प्यार व प्रार्थनाएं भेज रहे हैं.
[ad_2]
Dharmendra News: पुलिस ने हटाए धर्मेंद्र के घर के बाहर खड़े पैपराजी, देओल फैमिली की प्राइवेसी का ध्यान

