in

DGCA ने इंडिगो को 3 महीने का अल्टीमेटम दिया: टर्किश एयरलाइंस के साथ लीजिंग डील खत्म करने को कहा, एयरलाइन ने 6 महीने मांगे थे Business News & Hub

DGCA ने इंडिगो को 3 महीने का अल्टीमेटम दिया:  टर्किश एयरलाइंस के साथ लीजिंग डील खत्म करने को कहा, एयरलाइन ने 6 महीने मांगे थे Business News & Hub

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडिगो की टर्किश एयरलाइंस के साथ विमान लीजिंग डील तीन महीने बाद कैंसिल हो जाएगी। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने 30 मई (शुक्रवार) को कहा कि इंडिगो की टर्किश एयरलाइंस के साथ लीज ड्यूरेशन को आखिरी बार सिर्फ तीन महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है। इसके बाद इसे बढ़ाया नहीं जाएगा।

साथ ही DGCA ने इंडिगो से टर्किश एयरलाइंस के साथ लीज एग्रीमेंट खत्म करने को भी कहा है। दरअसल, भारत से युद्ध की स्थिति के बीच तुर्किये ने पाकिस्तान को सपोर्ट किया था।

जिसके बाद से तुर्किये का देश में लगातार बॉयकॉट हो रहा है। इस बीच सरकार से इंडिगो की टर्किश एयरलाइंस के साथ विमान लीजिंग डील पर रोक लगाने की अपील भी की गई थी।

इंडिगो ने DGCA से छह महीने का समय मांगा था

इस वजह से ही DGCA ने लीज एक्सटेंशन को सिर्फ तीन महीने के लिए ही बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, इंडिगो ने DGCA से टर्किश एयरलाइंस के साथ लीज को छह महीने के लिए बढ़ाने की अपील की थी।

इंडिगो टर्किश एयरलाइंस से लीज पर लिए गए दो बोइंग 777 एयरक्राफ्ट के साथ इस्तांबुल के लिए सीधी उड़ानें ऑपरेट करती है। वहीं इन दोनों एयरक्राफ्ट में 500 से ज्यादा सीटें हैं।

इतना ही नहीं इंडिगो टर्किश एयरलाइन के साथ कोडशेयर पार्टनरशिप के जरिए यूरोप और अमेरिका में 40 से ज्यादा पॉइंट्स पर कोडशेयर सीटें भी प्रोवाइड करती है।

इंडिगो के अनुरोध पर सहमति नहीं बनी: DGCA

DGCA ने कहा, ‘इंडिगो वर्तमान में टर्किश एयरलाइन से डैम्प लीज के तहत दो B777-300ER एयरक्राफ्ट ऑपरेट कर रही है, जिसकी अनुमति 31 मई तक थी। इंडिगो ने इसे छह महीने के लिए और बढ़ाने का अनुरोध किया, जिस पर सहमति नहीं बनी है।’

ऑपरेशन के लिए कोई और एक्सटेंशन नहीं मिलेगा

DGCA ने आगे कहा, ‘हालांकि, इन फ्लाइट्स को तुरंत बंद करने के कारण पैसेंजर्स को होने वाली असुविधा से बचने के लिए इंडिगो को इन डैम्प लीज्ड एयरक्राफ्ट के लिए 31.08.2025 तक तीन महीने का वन-टाइम लास्ट और फाइनल एक्सटेंशन दिया गया है।

यह एक्सटेंशन इंडिगो के इस कमिटमेंट पर बेस्ड है कि एयरलाइन इस एक्सटेंशन पीरियड के भीतर ही टर्किश एयरलाइन के साथ डैम्प लीज को खत्म कर देगी और इन ऑपरेशन के लिए कोई और एक्सटेंशन नहीं मांगेगी।’

कंपनी सभी सरकारी नियमों का पालन करेगी: CEO

इससे पहले इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने शुक्रवार को कहा था कि कंपनी वेट लीजिंग से जुड़े सभी सरकारी नियमों का पालन करेगी, क्योंकि एयरलाइन तुर्की एयरलाइंस के वेट-लीज्ड विमानों का ऑपरेशन कर रही है।

वेट लीजिंग व्यवस्था के तहत विमान देने वाली एयरलाइन ही चालक दल, रखरखाव और बीमा जैसी जिम्मेदारियों को संभालती है। एल्बर्स ने भरोसा दिलाया कि इंडिगो पैसेंजर्स की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे।

15 मई को तुर्कीये की कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द की थी

वहीं 15 मई को एविएशन सिक्योरिटी रेगुलेटर BCAS ने “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में” तुर्कीये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी।

यह कदम तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने और पड़ोसी देश में आतंकवादी शिविरों पर भारत के हमलों की निंदा करने के कुछ दिनों बाद उठाया गया था।

ये खबर भी पढ़ें…

इंडिगो-टर्किश एयरलाइंस डील का एअर इंडिया ने विरोध किया: सरकार से कहा- इस पर रोक लगाएं, यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक

एअर इंडिया ने सरकार से इंडिगो की टर्किश एयरलाइंस के साथ विमान लीजिंग डील पर रोक लगाने की अपील की है। रॉयटर्स के अनुसार एअर इंडिया ने कहा है कि यह डील राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इससे भारतीय एविएशन कंपनियों को नुकसान पहुंचा सकता है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/dgca-orders-indigo-to-exit-turkish-airlines-lease-deal-by-august-31-135135322.html

Pakistan announces to upgrade ties with Afghanistan, appoint Ambassador to Kabul Today World News

Pakistan announces to upgrade ties with Afghanistan, appoint Ambassador to Kabul Today World News

दिग्गजों की लिस्ट से जुड़े साई सुदर्शन, IPL में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने Today Sports News

दिग्गजों की लिस्ट से जुड़े साई सुदर्शन, IPL में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने Today Sports News