in

Deva X Review: किस लायक है शाहिद की फिल्म? नेटिजन्स ने किया दूध का दूध पानी का पानी – India TV Hindi Latest Entertainment News

Deva X Review: किस लायक है शाहिद की फिल्म? नेटिजन्स ने किया दूध का दूध पानी का पानी – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
शाहिद कपूर।

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में अपने डांसिंग स्किल्स दिखाने के बाद शाहिद कपूर ने इस साल की शुरुआत में ‘देवा’ से वापसी की है। एक सख्त पुलिस वाले के रूप में बड़े पर्दे पर वो नजर आए हैं। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित एक्शन-थ्रिलर फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पहला शो देखने के बाद लोगों के रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर आने लगे हैं, जिसे देखकर पता चल रहा है कि फिल्म उम्मीद पर खरी उतर सकी या नहीं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाल मचा पाएगी या नहीं इसका अंदाजा भी नेटिजन्स के रिएक्शन से ही पता चल रहा है। लोगों ने इसका पसंद किया या नहीं चलिए आपको बताते हैं। 

ऐसी है कहानी

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े अभिनीत ‘देवा’ लोकप्रिय मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज की बॉलीवुड में पहली फिल्म है। यह फिल्म एक प्रतिभाशाली लेकिन विद्रोही पुलिस अधिकारी की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हाई-प्रोफाइल हत्या के मामले की जांच करते हुए विश्वासघात, छल और झूठ की परतों को उजागर करता है। फिल्मों के लिए शुरुआती समीक्षाएं भी एक मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ के रूप में काम करती हैं। इसी बीच इस फिल्म को कैसे रिएक्शन मिल रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं। 

मिलाजुला है रिस्पॉन्स

शाहिद कपूर अभिनीत इस फिल्म को लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित थे। ऐसे में सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ भी पहुंची, लेकिन अब फिल्म देखने के बाद लोग खास खुश नहीं है। फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों में फिल्म को लेकर जितना उत्साह था, उतना फिल्म कमाल नहीं कर पाई है। लोगों को फिल्म की कहानी में कई कमियां नजर आ रही हैं। पोटेंशियल कहानी होने के बाद भी फिल्म फीकी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि निर्देशन में भारी कमी रही है। इसके अलावा शाहिद भी उस तरह नहीं निखर पाए जैसी उम्मीद थी। कई लोगों ने इसे पूजा हेगड़े के करियर की बेस्ट फिल्म करार दिया है। वहीं कई लोग शाहिद को ही फिल्म की जान बचा रहे हैं और कह रहे हैं कि फिल्म को उन्होंने थाम के रखा है। 

लोगों का रिएक्शन

कई नेटिजन्स ने इस फिल्म को शाहिद के करियर की सबसे सफल और शानदार फिल्म करार दिया। वहीं कुछ का कहना है कि इस रोल को उनसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता था। लोगों के रिएक्शन से साबित हो रहा है कि शाहिद कपूर का प्रदर्शन ही फिल्म की जान रहा है। लोग फिल्म के गानों को भी अच्छा बता रहे हैं। कुल मिलाकर जाहिर हो रहा है कि कॉम्पलेक्स कहानी के साथ फिल्म एंगेजिंग है।

Latest Bollywood News



[ad_2]
Deva X Review: किस लायक है शाहिद की फिल्म? नेटिजन्स ने किया दूध का दूध पानी का पानी – India TV Hindi

VIDEO : रोहतक में मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण ट्रेन यातायात हुआ प्रभावित  Latest Haryana News

VIDEO : रोहतक में मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण ट्रेन यातायात हुआ प्रभावित Latest Haryana News

Israeli doctors say five released Thai hostages in ’fair’ health after 15 months of captivity Today World News

Israeli doctors say five released Thai hostages in ’fair’ health after 15 months of captivity Today World News