[ad_1]
Last Updated:
Delhi NCR Weather Update: फरीदाबाद और एनसीआर में मौसम ने करवट ली है. बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई है. स्काईमेट के अनुसार अगले दो-तीन दिन हल्की बारिश और 20-30 किमी/घंटे की रफ्तार से ठ…और पढ़ें
फरीदाबाद में बादल और हल्की बारिश से सुहाना मौसम.
हाइलाइट्स
- दिल्ली NCR में येलो अलर्ट जारी किया गया.
- फरीदाबाद में हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चल रही हैं.
- अगले दो-तीन दिन हल्की बारिश और तापमान में गिरावट की संभावना.
विकास झा/फरीदाबाद: फरीदाबाद और आसपास के इलाकों में मौसम ने करवट ले ली है. बीते कुछ दिनों से जहां दिन में गर्मी महसूस की जा रही थी वहीं अब बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. मौसम विभाग ने आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है और इसके चलते येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
सुबह से ही फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, दादरी समेत पूरे एनसीआर में बादल छाए हुए हैं. कहीं हल्की बूंदाबांदी हो रही है तो कहीं रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक बादल बने रहेंगे और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी. इसके साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. एक मार्च को भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है इस दिन अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री रह सकता है.
हालांकि दो मार्च से मौसम साफ हो जाएगा और धूप निकलने लगेगी. 2 से 5 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन हल्के बादल बीच-बीच में दिखाई दे सकते हैं. इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी होगी और अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री तक पहुंच सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 13 से 17 डिग्री के बीच रह सकता है.
फरवरी के अंत में अचानक बदलते मौसम ने लोगों को राहत दी है. दिन में ठंडी हवाएं चल रही हैं और हल्की बूंदाबांदी के कारण मौसम सुहावना हो गया है. बीते दो दिनों से हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है जिससे गर्मी से राहत मिली है. हालांकि दो मार्च के बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा और गर्मी का एहसास फिर से होने लगेगा.
Faridabad,Haryana
February 28, 2025, 13:50 IST
[ad_2]