
[ad_1]
Delhi Election Voting 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. आम हो या खास हर कोई अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहा है. इस बीच, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने सुबह-सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने निर्माण भवन पहुंचकर मतदान किया.
निर्माण भवन पहुंचकर किया मतदान
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निर्माण भवन में मतदान किया. इस दौरान वो कुछ देर तक वहीं पर रुक गए थे और कुछ देख रहे थे. VVPAT को देख रहे थे. वहीं, कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोधी एस्टेट स्थित अटल आदर्श विद्यालय में अपना वोट डाला. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी इस दौरान मौजूद रहे.
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निर्माण भवन में #DelhiElection2025 के लिए मतदान किया।
(वीडियो: कांग्रेस/X) pic.twitter.com/bmk2azd0eh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
प्रियंका गांधी ने कही ये बात
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मतदान करने के बाद कहा, “सबसे अपील है कि अपने घरों से बाहर निकलिए, आइए और वोट डालिए. संविधान ने आपको यह सबसे बड़ा और अहम अधिकार है. अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कीजिए. मैं जानती हूं कि दिल्ली की जनता ऊब चुकी है. तमाम समस्याएं हैं अगर उनका हल करना है तो घरों से बाहर आइए, मतदान कीजिए और अपना संवैधानिक अधिकार स्पष्ट कीजिए.”
कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिया बड़ा बयान

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, “अगर दिल्ली को पिछले 10 सालों में किसी एक चीज के लिए जाना जाता है, तो वह है उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच की लड़ाई, कांग्रेस के शासन में ऐसा नहीं हुआ. जब केंद्र में भाजपा की सरकार थी और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय भी हमने दिल्ली में सबसे ज्यादा विकास किया था. इसलिए लोग अब फिर से कांग्रेस को याद कर रहे हैं. भाजपा और AAP को अपनी हार नजर आ रही है इसलिए वे हर हथकंडे अपना रहे हैं.”
[ad_2]
Delhi Election Voting 2025: वोट डालने गए राहुल गांधी अचानक रुक गए, देखते रहे VVPAT