[ad_1]
Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है.नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं, इस बार के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी का प्रभाव भी देखने को मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां-जहां पर प्रचार किया है, वहां पर बीजेपी को अच्छी खासी बढ़त मिली है. फिर चाहे वह पूरे जिले की बात हो या विधानसभा सीटों की.
प्रधानमंत्री मोदी ने इन 4 जिलों में किया प्रचार
इस बार दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार का सबसे बड़ा चेहरा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे. उन्होंने दिल्ली के कुल 11 जिलों में से चार जिले (उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पूर्वोत्तर दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और नई दिल्ली जिले में) प्रचार किया. जहां पर बीजेपी को काफी ज्यादा भी हुआ.
उत्तर दिल्ली में दिखा मोदी का जादू
दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल पीएम मोदी ने इसी क्षेत्र से फूंका था.उन्होंने यहां पर 3 जनवरी को पहली रैली उत्तर दिल्ली के रोहिणी में की थी. यहां पर 8 विधानसभा सीटें हैं. इसमें रोहिणी के अलावा आदर्श नगर, बादली, बवाना, मॉडल टाउन, नरेला, शकूर बस्ती और वजीरपुर की सीटें है. इन सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.
उत्तर-पूर्व दिल्ली में भी मोदी मैजिक
धानमंत्री मोदी 29 जनवरी को बीजेपी के लिए पूर्वोत्तर दिल्ली के घोंडा में रैली थी. इस रैली में उन्होंने 5 सीटों को कवर करने की कोशिश की थी. इसमें घोंडा के अलावा गोकलपुर, करावल नगर, मुस्तफाबाद और सीलमपुर की सीट हैं. सीलमपुर की सीट को छोड़ कर बीजेपी सभी सीटों पर आगे चल रही है.
दक्षिण पश्चिम दिल्ली में भी बीजेपी को हुआ फायदा
31 जनवरी को PM मोदी ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली क्षेत्र में रैली कि थी. इस रैली से उन्होंने 7 सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाने की कोशिश की थी. इसमें द्वारका के अलावा बिजवासन, मटियाला, नजफगढ़, पालम, उत्तम नगर और विकासपुरी की सीटें हैं. इन सातों सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है.
नई दिल्ली में भी हुए दिल्ली को फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी आखिरी रैली नई दिल्ली में की थी. यहां पर प्रधानमंत्री मोदी ने आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित कर जिले की छह अन्य सीटों को साधने की कोशिश की थी. इसमें दिल्ली कैंट, ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली, पटेल नगर, आरके पुरम और राजेंद्र नगर सीट थी. यहां पर बीजेपी सिर्फ पटेल नगर और दिल्ली कैंट में पीछे चल रही है.
[ad_2]
Delhi Election Results: PM मोदी ने जहां किया प्रचार, वहां कितनी सीटों पर बीजेपी आगे, जानें कहां