[ad_1]
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी जोरों पर है. पार्टियां जहां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है तो वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. पीएम को लिखी चिट्ठी में आम आदमी के मुखिया केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रों में छात्रों को 50 फीसदी छूट देने की मांग की है. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इसका खर्च उठाएगी…एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (ADR) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कांग्रेस बीजेपी सहित छह राष्ट्रीय दलों को साल 2022-23 में कुल 850 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा मिला. इनमें अकेले दिल्लीवालों की ओर से 276 करोड़ रुपये दान किए गए, जबकि गुजरात से 160 और महाराष्ट्र से 96 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा राजनीतिक दलों की झोली में आया है. कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से 92 और 52 करोड़ रुपये का दान राजनीतिक दलों को मिला.
[ad_2]
Delhi Election 2025: केजरीवाल का नया चुनावी वादा, महिलाओं के बाद अब छात्रों को मिलेगी फ्री बस सेवा।