in

Delhi CM Rekha Gupta: जींद के नंदगढ़ की बेटी बनी दिल्ली की मुख्यमंत्री, दादा की गांव में थी दुकान, जश्न में डूबे ग्रामीण haryanacircle.com

Delhi CM Rekha Gupta: जींद के नंदगढ़ की बेटी बनी दिल्ली की मुख्यमंत्री, दादा की गांव में थी दुकान, जश्न में डूबे ग्रामीण  haryanacircle.com

[ad_1]


दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता।
– फोटो : संवाद

विस्तार


दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जींद के जुलाना के नंदगढ़ गांव से हैं। वह उत्तर पश्चिमी जिले के शालीमार बाग निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक बनी हैं। नंदगढ़ में रेखा गुप्ता के दादा मनीराम और परिवार के लोग रहते थे। रेखा के पिता जयभगवान बैंक मैनेजर बने। दिल्ली में ड्यूटी थी। इस कारण वह दिल्ली में परिवार के साथ जा बसे। रेखा गुप्ता की शिक्षा भी दिल्ली में ही हुई। रेखा गुप्ता कॉलेज के समय से ही भाजपा से जुड़ी थीं। 

Trending Videos

रेखा गु्प्ता के मुख्यमंत्री बनते ही गांव नंदगढ़ में जश्न का माहौल है। गांव के लोग ढोल की थाप पर नाच रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनके गांव की बेटी आज देश की राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं। इस खुशी में जश्न मनाया जा रहा है। 

जुलाना के नंदगढ़ गांव के बलवान नंबरदार ने बताया कि 50 साल पहले तक रेखा के दादा मनीराम जिंदल, परदादा गंगाराम की गांव में दुकान थी। इसके बाद उन्होंने जुलाना में आढ़त की दुकान की। गांव की जमीन को बेचकर वह जुलाना में रहने लगे थे। जिंदल परिवार के लोगों ने गांव में शिव मंदिर भी बनाया हुआ है। यहां हर वर्ष परिवार के लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। गांव में रेखा के परिवार का बेहद अच्छा व्यवहार रहा। रेखा के पिता जयभगवान 1972-73 में बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर बने तो उनकी ड्यूटी दिल्ली में लग गई थी, इसलिए जयभगवान दिल्ली में शिफ्ट हो गए।

रेखा गुप्ता का जन्म 19 जुलाई 1974 को हुआ था। छात्र जीवन से ही रेखा राजनीति में सक्रिय हो गई थीं। रेखा के पति मनीष स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस करते हैं। रेखा ने इससे पहले भी दो बार विधानसभा चुनाव लड़ा। पहली बार वह 11 हजार वोटों से हारीं तो पिछली योजना में आम आदमी पार्टी की बंदना से साढ़े चार हजार वोटों से हार गई थीं। इस बार बंदना को उन्होंने बड़े वोटों के अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। इस बार शालीमार बाग सीट से आप की बंदना कुमारी को 38605 वोट मिले तो भाजपा की रेखा गुप्ता को 68200 वोट मिले हैं।

[ad_2]

चक्रवाती हवा से बदला मौसम, 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपडेट – India TV Hindi Politics & News

चक्रवाती हवा से बदला मौसम, 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपडेट – India TV Hindi Politics & News

भारत की टॉप 10 वैल्यूएबल कंपनियों का मार्केट कैप सऊदी अरब की GDP से ज्यादा – India TV Hindi Business News & Hub

भारत की टॉप 10 वैल्यूएबल कंपनियों का मार्केट कैप सऊदी अरब की GDP से ज्यादा – India TV Hindi Business News & Hub