Defence Shares Surge: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, BEML, भारत डायनेमिक्स जैसी डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आज गजब की तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को इन कंपनियों के शेयर 5 से 7 परसेंट के बीच उछल गए. इसी के साथ हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में इनकी क्लोजिंग बढ़त के साथ हुई. MTAR टेक्नोलॉजीज इन सबमें सबसे आगे हैं. इसके शेयरों ने 9 परसेंट से ज्यादा की बढ़त हासिल की है. जबकि पारस डिफेंस के शेयर भी 26 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल करने के बाद 5 परसेंट तक चढ़ गए.
MTAR को अधिक ऑर्डर और रेवेन्यू की उम्मीद
CNBC-TV18 से गुरुवार को बात करते हुए MTAR टेक्नोलॉजीज के मैनेजमेंट ने कहा कि उनका प्लान कारोबारी साल 2028 तक अपने रेवेन्यू को दोगुना बढ़ाकर 1,500 करोड़-1,600 करोड़ रुपये के बीच करना है. मैनेजमेंट ने यह भी कहा कि उनका क्लीन एनर्जी सेगमेंट भी अगले कारोबारी साल के आखिर तक कम से कम 100 फीसदी रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए तैयार है.
कंपनी को न्यूक्लियर डिवीजन से बड़ा ऑर्डर मिलने की भी उम्मीद है. मैनेजमेंट के मुताबिक, MTAR टेक्नोलॉजीज की अच्छी-खासी कैपेसिटी है और ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर्स को संभालने की टेक्नोलॉजी भी है. MTAR टेक्नोलॉजीज को कवरेज करने वाले सभी छह एनालिस्ट्स ने इस स्टॉक को ‘खरीदें’ रेटिंग दी है.
क्यों डिफेंस शेयरों में आया उछाल?
रिपोर्टों के मुताबिक, अगले हफ्ते अमेरिकी डिफेंस डिपार्टमेंट की एक टीम छह P-8I नौसेना गश्ती विमानों की बिक्री पर बातचीत के लिए भारत आ सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने हाल ही में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर को ‘खरीदें’ रेटिंग और 3,047 रुपये का टारगेट प्राइस बनाए रखा.
इस हफ्ते की शुरुआत में एक अलग एक्सचेंज फाइलिंग में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने कहा कि कंपनी ने आखिरकार पी-75आई पनडुब्बी के ऑर्डर के संबंध में बातचीत शुरू कर दी है, जिसे विश्लेषकों ने शेयर के लिए एक प्रमुख ट्रिगर बताया. MTAR टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को 9 परसेंट बढ़त बनाए हुए हैं, इसके बाद गार्डन रीच, बीईएमएल और एस्ट्रा माइक्रो 7 से 8 परसेंट के बीच बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
Source: https://www.abplive.com/business/defence-stocks-saw-a-huge-surge-share-prices-jumped-up-to-9-percent-3011416