in

DeepSeek के बाद TikTok कंपनी ने मचाया बवाल, वीडियो बनाने वाले AI टूल से मचा हड़कंप – India TV Hindi Today Tech News

DeepSeek के बाद TikTok कंपनी ने मचाया बवाल, वीडियो बनाने वाले AI टूल से मचा हड़कंप – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
डीपसीक के बाद एक और चीनी कंपनी के एआई टूल की चर्चा।

चीन के एक बिजनेसमैन लियांग वेनफेंग ने डीपसीक को लॉन्च करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। जब से डीपसीक आया है तब से इसको लेकर लगातार बातचीत हो रही है। अभी डीपसीक की चर्चा शांत हुई नहीं थी कि अब एक और चीनी कंपनी ने अपना नया एआई टूल लॉन्च कर दिया है। अब ByteDance नाम की कंपनी ने एक और AI टूल Omihuman-1 को लॉन्च किया है। 

DeepSeek के बाद अब यह Ai Tool भी लगातार ट्रेंड कर रहा है। टिक टॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस के इस Omihuman-1 एआई टूल ने हड़कंप मचा दिया है। ByteDance के इस टूल की खासियत सुनेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे। यह नया एआई मॉडल सिर्फ एक फोटो से वीडियो क्रिएट कर सकता है। 

ByteDance के AI Tool ने बढ़ाई हलचल

आपको बता दें कि जब से नए नए एआई टूल्स आए हैं तब से सोशल मीडिया में डीपफेक वीडियो की भरमार हो गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनने वाले ये वीडियो इतने परफेक्ट होते हैं कि इनमें फर्क कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। अब ByteDance ने अपना नया एआई टूल पेश करके दुनियाभर में हलचल पैदा कर दी है। 

ByteDance के Omihuman-1 टूल सिर्फ एक फोटो की मदद से वीडियो को क्रिएट करता है। हैरानी की बात यह है कि यह वीडियो दूसरे एआई टूल्स की तुलना में कहीं ज्यादा क्लियर और शार्प होता है। यह इतना परफेक्ट वीडियो क्रिएट कर रहा है कि असली और नकली की पहचान कर पाना लगभग नामुमकिन सा लगता है। एआई टूल डेवलेपर का कहना है कि इसे बनाने के लिए मल्टिपल कंडीशनिंग सिग्नल्स का इस्तेमाल किया गया है जिसमें आडियो, टेक्स्ट और पोज शामिल हैं।

कम डेटा में बनेगा असली जैसा वीडियो

आपको बता दें कि इस समय डीपफेक वीडियो बनाने के लिए जो एआई टूल्स मौजूद हैं वे काफी ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं। मतलब उन्हें एक वीडियो क्रिएट करने के लिए कई सारी फोटो को इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन ByteDance के Omihuman-1 टूल के साथ ऐसी कोई कंडीशन नहीं है। यह एआई टूल सिर्फ एक फोटो के जरिए ही वीडियो को क्रिएट कर सकता है। 

ByteDance के Omihuman-1 टूल के आने के बाद कई लोग इसे डिजिटल कंटेंट क्रिएट करने की दिशा में एक बड़ा हेल्पफुल एआई टूल मान रहे हैं लेकिन, दूसरी तरफ यह ऐप काफी डरवाने वाला भी है। पिछले कुछ समय में डीपफेक वीडियो से कई तरह के स्कैम के मामले भी सामने आए हैं। ऐसे में यह बहुत बड़ा सवाल है कि इसका इस्तेमाल किस रूप में किया जा सकता है। साइबर क्रिमिनल्स इस तरह के एआई टूल का गलत फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- गजब का ऑफर! इस फोन की खरीदारी पर फ्री मिलेगा YouTube Premium और Fitbit Premium का सब्सक्रिप्शन



[ad_2]
DeepSeek के बाद TikTok कंपनी ने मचाया बवाल, वीडियो बनाने वाले AI टूल से मचा हड़कंप – India TV Hindi

Fatehabad News: मैरिज पैलेस से सामान चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, 40 हजार रुपये बरामद  Haryana Circle News

Fatehabad News: मैरिज पैलेस से सामान चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, 40 हजार रुपये बरामद Haryana Circle News

Gurugram News: गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, केस दर्ज  Latest Haryana News

Gurugram News: गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, केस दर्ज Latest Haryana News