in

DC Vs RR फैंटेसी-11: संजू सैमसन को कैप्टन और यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान चुन सकते हैं Today Sports News

DC Vs RR फैंटेसी-11:  संजू सैमसन को कैप्टन और यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान चुन सकते हैं Today Sports News

[ad_1]

12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 32 वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली में खेला जाएगा।

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और केएल राहुल को चुन सकते हैं।

  • संजू सैमसन IPL 2025 में खेले 6 मैचों में 140.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 193 रन बनाए हैं। वहीं एक अर्धशतक भी जमाया है।
  • केएल राहुल IPL 2025 में खेले 4 मैचों में 163.93 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 200 रन बनाए हैं। वहीं दो अर्धशतक भी जमाया है।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल और ट्रिस्टन स्टब्स को चुन सकते हैं।

  • यशस्वी जायसवाल IPL 2025 में खेले 6 मैचों में 138.93 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 182 रन बनाए हैं। वहीं दो अर्धशतक भी जमाया है।
  • ट्रिस्टन स्टब्स IPL 2025 में खेले 5 मैचों में 138.93 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 182 रन बनाए हैं। वहीं दो अर्धशतक भी जमाया है।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर अक्षर पटेल, नीतीश राणा, रियान पराग, विपराज निगम को चुन सकते हैं।

  • अक्षर पटेल IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 159.52 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है और 67 रन बनाए हैं।
  • नीतीश राणा IPL 2025 के खेले 6 मैचों में 182.81 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है और 117 रन बनाए हैं।
  • रियान पराग IPL 2025 के खेले 6 मैचों में 155.66 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है और 165 रन बनाए हैं।
  • विपराज निगम IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 216 की स्ट्राइक से 54 रन बनाए हैं। वहीं 8.88 की इकोनॉमी से 7 विकेट भी लिए हैं।

बॉलर्स गेंदबाज के तौर पर मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और जोफ्रा आर्चर को चुन सकते हैं।

  • मिचेल स्टार्क IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 10.30 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लिए हैं।
  • कुलदीप यादव IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 5.60 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट लिए हैं।
  • जोफ्रा आर्चर IPL 2025 के खेले 6 मैचों में 9.91 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?

संजू सैमसन को कैप्टन और यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
DC Vs RR फैंटेसी-11: संजू सैमसन को कैप्टन और यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान चुन सकते हैं

Biden re-emerges to defend Social Security as Trump cuts agency staff Today World News

Biden re-emerges to defend Social Security as Trump cuts agency staff Today World News

जालंधर में सांसद चन्नी के गुमशुदा के पोस्टर लगे:  बीजेपी कार्यकर्ता ने मोहल्ले-बाजारों में लगाए; नेता बोले-पूर्व सीएम ने वादे नहीं पूरे किए – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में सांसद चन्नी के गुमशुदा के पोस्टर लगे: बीजेपी कार्यकर्ता ने मोहल्ले-बाजारों में लगाए; नेता बोले-पूर्व सीएम ने वादे नहीं पूरे किए – Jalandhar News Chandigarh News Updates