[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- DC Vs RCB Fantasy Team | Delhi Capitals Vs Royal Challengers Bengaluru Playing XI 46th Match
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 46 वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दिल्ली में खेला जाएगा। विकेटकीपर्स
- केएल राहुल IPL 2025 में खेले 7 मैचों में 153.81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 323 रन बनाए हैं। वहीं तीन अर्धशतक भी जमाया है।
- फिल सॉल्ट IPL 2025 में खेले 9 मैचों में 168.31 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 239 रन बनाए हैं। वहीं दो अर्धशतक भी जमाया है।
- अभिषेक पोरेल IPL 2025 के खेले 8 मैच में 146.10 की स्ट्राइक से 225 रन बनाएं। एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली, रजत पाटीदार और देवदत्त पडिड्कल को चुन सकत हैं।
- विराट कोहली IPL के खेले 9 मैचों में 144.12 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बना चुके हैं। इनमें 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
- रजत पाटीदार IPL 2025 के खेले 9 मैचों में 148.99 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बना चुके हैं। इनमें दो फिफ्टी भी शामिल है।
- देवदत्त पडि्डकल IPL 2025 के खेले 7 मैचों में 150 की स्ट्राइक से 180 रन बनाए है। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर अक्षर पटेल और क्रुणाल पंड्या को चुन सकते हैं।
- अक्षर पटेल IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 161.11 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है और 174 रन बनाए हैं। वहीं 1 विकेट भी लिए हैं।
- क्रुणाल पंड्या IPL 2025 के खेले 9 मैचों में 8.86 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 12 विकेट लिए हैं।

बॉलर्स गेंदबाज के तौर पर जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव को चुन सकते हैं।
- जोश हेजलवुड IPL 2025 के खेले 9 मैचों में 8.38 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 16 विकेट ले चुके हैं।
- मिचेल स्टार्क IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 10.07 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट लिए हैं।
- कुलदीप यादव IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 6.50 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए हैं।
कप्तान किसे चुनें?
विराट कोहली को कैप्टन और केएल राहुल को उपकप्तान चुन सकते हैं।

[ad_2]
DC Vs RCB फैंटेसी-11: विराट कोहली IPL के दूसरे टॉप रन स्कोरर, चुन सकते हैं कप्तान