in

DC के सामने फटी कमीज में फूट-फूट कर रोया ‘मुर्दा’, बोला-साहब 6 महीने से मुझे…, अफसर ने दिया हैरानी भरा जवाब Haryana News & Updates

DC के सामने फटी कमीज में फूट-फूट कर रोया ‘मुर्दा’, बोला-साहब 6 महीने से मुझे…, अफसर ने दिया हैरानी भरा जवाब Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Rohtak Viral Video: रोहतक में ग्रीवियांस कमेटी की मीटिंग में विजय कुमार ने बताया कि वह 16 साल से नौकरी कर रहे हैं, लेकिन सैलरी नहीं मिल रही. डीसी ने माना कि गलती से उन्हें मृत घोषित किया गया था और समाधान का निर…और पढ़ें

'साहब 6 महीने से...', फटी कमीज में आया 'मुर्दा' DC के सामने फूट-फूट कर रोयारामलीला पड़ाव कॉलोनी के रहने वाले विजय ने बताया कि वह मंदिरों व गुरुद्वारों से खाना लाकर अपने परिवार का पेट पालता रहा.
रोहतक. हरियाणा के रोहतक में ग्रीवियांस कमेटी की मीटिंग में एक शख्स फूट फूट कर रोने लगा. शख्स ने आरोप लगाया कि वह बीते पंद्रह साल से डीसी रेट पर पब्लिक हेल्थ विभाग में नौकरी कर रहा है, लेकिन पांच साल से अब सैलरी नहीं मिल रही है. उसे बीच में निकाल दिया गया था. लेकिन फिर रख लिया गया तो पिछले छह महीने से सैलरी नहीं आ रहे हैं. फटी हुए कपड़े पहने शख्स की आंखों से लगातार आंसू बहते रहे. इस दौरान अफसर ने कहा कि आधार कार्ड में यह शख्स मृत घोषित किया गया है.

दरअसल, डीसी धर्मेंद्र सिंह ने पूरी मीटिंग के दौरान शिकायतें सुनी. विजय कुमार ने कहा कि वह 16 साल से नौकरी कर रही हैं. उन्हें बीच में ब्रेक दिया गया था. इस दौरान एक्सईएन ने उन्हें घर भेज दिया. बाद में बदली होने पर नए एक्सईएन ने मुझे नौकरी पर रख लिया. कोरोना काल से उन्हें सैलरी नहीं मिली. विजय ने बताया कि कोर्ट में भी केस किया था. उन्होंने बताया कि विभाग में आते हैं तो पोर्टल बंद हो जाता है और वहां कोर्ट में पोर्टल खुल जाता है.  विजय ने कहा कि एडीसी के पास फैमिली आईडी में ठीक कर दिया था.

रामलीला पड़ाव कॉलोनी के रहने वाले विजय ने बताया कि वह मंदिरों व गुरुद्वारों से खाना लाकर अपने परिवार का पेट पालता रहा. विजय का कहना है कि कर्मचारियों की गलती का नतीजा वह है अब तक भुगत रहा हैं. कोर्ट ने विभाग को 3 लाख 85 हजार रुपये देने के आदेश दिए हैं.

विजय ने कहा कि एडीसी के पास फैमिली आईडी में ठीक कर दिया था.

वहीं, डीसी ने माना कि कर्मचारी और अधिकारियों की गलती के कारण इस व्यक्ति को मृत घोषित दिखाया हुआ था और अभ इसके प्रमाण पत्र ठीक कर दिए गए हैं और अब अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसकी समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान किया जाए. डीसी ने कहा कि मीटिंग में 16 शिकायतें मिली थी औऱ 10 को निपटा दिया गया है और अगली मीटिंग के लिए 6 समस्याएं रखी है. उन्होंने कहा कि लेबर कोर्ट से पेमेंट के आदेश दिए गए हैं और अब आदेश दिए गए हैं और समस्या निपट जाएगी. विजय के मामले की जांच की जाएगी और कारण देखा जाएगा.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

‘साहब 6 महीने से…’, फटी कमीज में आया ‘मुर्दा’ DC के सामने फूट-फूट कर रोया

[ad_2]

Watch: What is driving Trump’s destructive actions? | India-U.S. ties Today World News

Watch: What is driving Trump’s destructive actions? | India-U.S. ties Today World News

विद्यार्थियों का संस्कारवान होना जरूरी : विपिन  Latest Haryana News

विद्यार्थियों का संस्कारवान होना जरूरी : विपिन Latest Haryana News