{“_id”:”6799d58371d59c874607a744″,”slug”:”teachers-beat-students-on-charges-of-breaking-cctv-in-dadri-villagers-who-reached-school-created-ruckus-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dadri: सीसीटीवी तोड़ने का आरोप, शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पीटा; स्कूल पहुंचे ग्रामीणों ने काटा बवाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
स्कूल पहुंचे ग्रामीण – फोटो : संवाद
विस्तार
मंदोला स्थित यदुवंशी स्कूल में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की पिटाई करने पर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते हुए विद्यार्थियों को कक्षाओं से बाहर निकालकर घर भेज दिया।
Trending Videos
गणतंत्र दिवस समारोह के बाद मारपीट का आरोप
जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस समारोह के लिए स्कूल के विद्यार्थियों को सतनाली ले जाया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि वहां कुछ विद्यार्थियों पर सीसीटीवी कैमरा तोड़ने का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने उनके साथ मारपीट की। घर लौटने के बाद पीड़ित विद्यार्थियों ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिससे यह मामला तूल पकड़ गया।
ग्रामीणों का विरोध, स्कूल गेट पर ताला
बुधवार सुबह आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंचे और सबसे पहले कक्षाओं में मौजूद विद्यार्थियों को बाहर निकालकर छुट्टी करवा दी। इसके बाद स्कूल गेट पर ताला लगाने की भी खबर है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ताला ग्रामीणों ने लगाया या स्कूल प्रबंधन ने। ग्रामीणों की मांग है कि विद्यार्थियों के साथ मारपीट करने वाले शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रबंधन मौन, प्राचार्य ने कॉल रिसीव नहीं किया
जब स्कूल प्राचार्य से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने कॉल रिसीव करने के बजाय काट दिया। इससे ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया। फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।
#
[ad_2]
Dadri: सीसीटीवी तोड़ने का आरोप, शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पीटा; स्कूल पहुंचे ग्रामीणों ने काटा बवाल