Dadri: यात्रियों को चढ़ाने के लिए रुकी बस, ब्रेक डाउन होने से लोगों को झेली परेशानी; निजी वाहनों का सहारा Latest Haryana News

[ad_1]


हरियाणा रोडवेज
– फोटो : संवाद

विस्तार


दादरी-बाढड़ा रूट पर शनिवार सुबह रोडवेज बस के ब्रेक डाउन होने से बस आधा घंटा देरी से पहुंची और बीच रास्ते में बस रुकने से यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। उस दौरान बस में करीब 100 यात्री सवार थे। बता दें कि दादरी डिपो से दादरी-बाढड़ा- श्यामकलां तक बस का संचालन किया जाता है। बस प्रतिदिन सुबह श्यामकलां-बाढड़ा होते हुए दादरी पहुंचती है। शनिवार सुबह बस सवारी लेकर दादरी आ रही थी। इस दौरान करीब नौ बजे बस गांव खेड़ी बूरा अड्डे पर पहुंची।

Trending Videos

यहां पर यात्रियों को बस में बैठाने के लिए चालक ने ब्रेक लगाए तो बस रुकी और बंद हो गई। इसके बाद बस स्टार्ट नहीं हो पाई। कुछ देर बाद यात्री बस से उतरकर सड़क पर आ गए और उन्होंने अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए निजी वाहनों का सहारा लिया। इसमें काफी यात्री बाढड़ा से दादरी की टिकट लेकर बैठे थे। लेकिन खेड़ी बूरा के पास बस खराब होने पर उनके रुपये भी लग गए और 8 किलोमीटर की निजी वाहनों को 15 रुपये देकर की।

कुछ यात्रियों ने नाम छापने की शर्त पर बताया कि वे इस बस की नियमित सवारी हैं। बस तीन दिन से खराब अवस्था में है और इसी तरह रुक-रुककर चल रही है। यात्रियों को बैठाने के लिए बस रुकती है और बाद में स्टार्ट नहीं हो पाती। शनिवार को भी स्टार्ट नहीं हुई। इसके बाद चालक ने बस के इंजन की जांच की और वर्कशॉप में भी बातचीत कर तकनीकी खराबी का समाधान निकाला। इसके बाद बस यात्रियों को लेकर दादरी पहुंची। लेकिन तब तक यात्री परेशान रहे।

अधिकारी के अनुसार

चालकों को नियमित बस जांच कराने के आदेश दिए हुए हैं। बस की रिपोर्ट वर्कशॉप मैनेजर से ली जाएगी और बस में क्या खराबी रही, इसकी जानकारी लेकर समाधान कराया जाएगा। -नवीन शर्मा, महाप्रबंधक, डिपो।

[ad_2]
Dadri: यात्रियों को चढ़ाने के लिए रुकी बस, ब्रेक डाउन होने से लोगों को झेली परेशानी; निजी वाहनों का सहारा