in

Dadri: बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने देर रात दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग पर लगाया जाम, डायल 112 टीम ने समझाया Haryana Circle Charkhi Dadri News

Dadri: बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने देर रात दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग पर लगाया जाम, डायल 112 टीम ने समझाया Haryana Circle Charkhi Dadri News

[ad_1]


प्रदर्शन करते लोग
– फोटो : संवाद

विस्तार


चरखी दादरी में बिजली समस्या से त्रस्त सांवड़ के ग्रामीणों ने शुक्रवार रात दादरी- रोहतक मुख्यमार्ग पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलने पर डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को आश्वासन देकर करीब पंद्रह मिनट बाद ही जाम खुलवा दिया। वहीं, ग्रामीणों ने बिजली निगम अधिकारियों से समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। 

Trending Videos

दरअसल, सांवड़ गांव में बिजली कई दिनों से बिजली समस्या बनी है। ग्रामीणों का आरोप है कि 24 घंटे के अंदर कई कट लगते हैं। शुक्रवार को तो हाल और भी बुरा रह। उनका कहना है कि रात 11:15 बजे तक भी बिजली समस्या का समाधान न होने पर साढ़े 11 बजे उन्हें मजबूरीवश दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग पर जाम लगाना पड़ा। वहीं, जाम लगाने के पांच मिनट बाद ही डायल 112 टीम मौके पर पहुंच गई।

टीम ने तत्काल ग्रामीणों से बातचीत कर जाम लगाने का कारण पूछा और इसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचित किया। वहीं, डायल 112 टीम ने प्रदर्शनकारी खेमे से बातचीत की और जल्द बिजली समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन देकर रोड से हटने की अपील की। इसके बाद ग्रामीण मान गए और पंद्रह मिनट बाद ही 11:45 पर उन्होंने जाम खोल दिया। इसके बाद गांव में बिजली आपूर्ति भी बहाल हो गई।

[ad_2]
Dadri: बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने देर रात दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग पर लगाया जाम, डायल 112 टीम ने समझाया

30 दिन के प्लान में पूरे 3 महीने Disney+ Hotstar फ्री, साथ 8GB डेटा भी; कीमत बेहद कम Today Tech News

डोनाल्ड ट्रंप को मिला किस्मत का साथ! खराबी के बाद प्लेन की हुई इमरजेंसी लैंडिंग; बाल-बाल बची जान Today World News

डोनाल्ड ट्रंप को मिला किस्मत का साथ! खराबी के बाद प्लेन की हुई इमरजेंसी लैंडिंग; बाल-बाल बची जान Today World News