[ad_1]

दादरी में मंगलवार सुबह युवाओं का गुस्सा फूटा और उन्होंने रोड जाम कर दिया। बाद में साहुवास, फतेहगढ़ व घिकाड़ा सरपंच मौके पर पहुंचे और युवाओं को समझाकर एक घंटे बाद जाम खुलवाया।
प्रदर्शन करती छात्राएं
– फोटो : संवाद
विस्तार
चरखी दादरी में बसों की कमी चलते के जिले में मंगलवार सुबह छात्र व छत्राओं ने दो जगह जाम लगा दिया। दादरी व झोझू मार्ग 45 मिनट तक बंद रहा जबकि साहुवास में एक घंटे तक रोड जाम रखा। विद्यार्थियों ने बताया कि सौंफ से दादरी के लिए सुबह 8 बजे बस चलती है। इसमें पांच गांवों यात्री कवर किए जाते हैं। बस में भीड़ होने के कारण विद्यार्थियों को बस में जगह नहीं मिलती और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो जाती है।
वह कई बार जीएम से इस बारे में मांग कर चुके हैं, अभी तक दूसरी बस नहीं चलाई गई। मंगलवार सुबह युवाओं का गुस्सा फूटा और उन्होंने रोड जाम कर दिया। बाद में साहुवास, फतेहगढ़ व घिकाड़ा सरपंच मौके पर पहुंचे और युवाओं को समझाकर एक घंटे बाद जाम खुलवाया। इसके बाद उन्होंने बस स्टैंड में पहुंचकर जीएम को ज्ञापन सौपा। जीएम ने उन्हें जल्द दूसरी बस चलवाने का आश्वासन दिय
[ad_2]
Dadri: बसों की कमी पर बिफरे छात्र, दो जगह लगाया जाम; झोझूकलां में 45 मिनट तो साहुवास में एक घंटे रोके रखे वाहन