{“_id”:”675c0b0ab597166c4f0a66c7″,”slug”:”conductor-of-private-bus-misbehaved-with-daughter-of-city-councillor-in-dadri-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dadri: नगर पार्षद की बेटी से प्राइवेट बस के परिचालक ने की बदसलूकी, पास भी मानने से किया इंकार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दादरी रोडवेज डिपो जीएम नवीन शर्मा को शिकायत सौंपते हुए पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल। संवाद – फोटो : संवाद
विस्तार
चरखी-दादरी में महिला नगर पार्षद की बेटी के साथ प्राइवेट बस के परिचालक की ओर से बदतमीजी की गई। इससे खफा 11 पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को रोडवेज डिपो जीएम नवीन शर्मा और आरटीओ कार्यालय में शिकायत सौंपी। इसके जरिये मामले की जांच कर परिचालक पर कार्रवाई की मांग की गई।
Trending Videos
आरटीओ व जीएम कार्यालय में दी गई शिकायत में वार्ड-3 से पार्षद बबीता के पति जितेंद्र ने बताया कि उनकी बेटी पीएचडी कर रही है और प्रतिदिन रोहतक से दादरी आती-जाती है। 12 दिसंबर की शाम उसकी बेटी रोहतक से एक प्राइवेट बस में बैठकर दादरी आ रही थी। बस के परिचालक ने टिकट मांगी तो उसकी बेटी ने पास दिखा दिया। इसके बाद परिचालक ने पास मानने से इंकार कर दिया और बस से नीचे उतारने की चेतावनी दी।
शिकायकर्ता के अनुसार जब उसकी बेटी ने इसका विरोध किया तो उक्त परिचालक ने गलत व्यवहार करते हुए गाली-गलौच की। इस मामले को लेकर शुक्रवार दोपहर पार्षद सतबीर चौहान, जयसिंह लांबा, मनोज वर्मा, बबीता देवी, विनोद सिंहमार, रचना देवी, राकेश देवी, अन्नु रानी व नवीन प्रजापति ने जीएम व आरटीओ कार्यालय में शिकायत देकर आरोपी परिचालक पर कार्रवाई की मांग की।
[ad_2]
Dadri: नगर पार्षद की बेटी से प्राइवेट बस के परिचालक ने की बदसलूकी, पास भी मानने से किया इंकार