in

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान, पेंशनर्स की भी मौज – India TV Hindi Business News & Hub

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान, पेंशनर्स की भी मौज – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FREEPIK 1 जनवरी से लागू होगा नया महंगाई भत्ता

DA Hike: देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। इस ताजा बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा। फिलहाल, कर्मचारियों को सैलरी पर 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। केंद्रीय अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता 1 जनवरी, 2025 से लागू होगा।

48.66 लाख कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनर्स को होगा फायदा 

सरकार ने मौजूदा महंगाई को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले से देशभर के करीब 48.66 लाख सरकारी कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इस नए बदलाव के साथ कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा। इसके साथ ही, केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में 8वें वेतन आयोग से पहले ही सैलरी में बढ़ोतरी हो जाएगी। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत दोनों में इस नई बढ़ोतरी के फैसले से राजकोष पर हर साल 6614.04 करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ेगा। 

#

पिछली बार जुलाई 2024 में बढ़ाया गया था डीए

बताते चलें कि ये बढ़ोतरी स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है, जो 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है। सरकार ने इससे पहले जुलाई 2024 में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया था। महंगाई भत्ते का हिसाब कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से लगाया जाता है। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20,000 रुपये है, जिस पर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इस हिसाब से कर्मचारी को महंगाई भत्ते के तौर पर हर महीने 11,000 रुपये मिलेंगे।

Latest Business News



[ad_2]
DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान, पेंशनर्स की भी मौज – India TV Hindi

सेहत के लिए वरदान है जामुन की गुठली का चूर्ण, कई बड़ी बीमारियों में फायदेमंद Health Updates

सेहत के लिए वरदान है जामुन की गुठली का चूर्ण, कई बड़ी बीमारियों में फायदेमंद Health Updates

Facebook में आया नया ‘Friends Tab’, बदल जाएगा सोशल मीडिया का एक्सपीरियंस – India TV Hindi Today Tech News

Facebook में आया नया ‘Friends Tab’, बदल जाएगा सोशल मीडिया का एक्सपीरियंस – India TV Hindi Today Tech News