[ad_1]
Champions Trophy 2025, PCB: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीन सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक पाकिस्तान के 3 स्टेडियमों का काम पूरा नहीं हो सका है. इन स्टेडियमों का निर्माण काम चल ही रहा है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के 3 स्टेडियमों का निर्माण काम अगस्त 2024 में शुरू हुआ था, इसे 31 दिसंबर तक पूरा कर लेना था, लेकिन तस्वीरें पाकिस्तान और पीसीबी की बदइंतजामी को दिखाने के लिए काफी है.
इन बदतर इंतजामों का खामियाजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भुगतना पड़ सकता है. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में महज 35 दिनों का समय रह गया है. लेकिन इससे पहले पड़ोसी मुल्क से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को मिल सकती है मेजबानी…
ऐसा माना जा रहा है कि अगर पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीनती है तो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को मेजबानी का मौका मिल सकता है. हालांकि, इससे पहले आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अल्टीमेटम दिया है. जिसमें कहा गया है कि हर हाल में अधूरे स्टेडियम के कामों को 25 जनवरी तक पूरा कर लेना होगा. इसके बाद आईसीसी के अधिकारी इन स्टेडियमों का जायजा लेंगे. फिर वो अपनी रिपोर्ट में बताएंगे कि स्टेडियम टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है या नहीं…
बताते चलें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 22 फरवरी को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ICC के टू टायर टेस्ट स्ट्रक्चर पर मचा बवाल! पूर्व क्रिकेटरों ने भारत से लगाई ये गुहार
आखिरी बार कब रणजी ट्रॉफी में खेले थे विराट कोहली और रोहित शर्मा, जानें कैसा रहा था प्रदर्शन
[ad_2]
CT 2025: पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी! सामने आई बड़ी जानकारी