in

CSK Vs KKR फैंटेसी-11: नूर अहमद टॉप विकेट टेकर, अंजिक्य रहाणे छठे टॉप रन स्कोरर Today Sports News

CSK Vs KKR फैंटेसी-11:  नूर अहमद टॉप विकेट टेकर, अंजिक्य रहाणे छठे टॉप रन स्कोरर Today Sports News

[ad_1]

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 25वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटरइडर्स के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डी कॉक और डेवोन कॉन्वे को विकेटकीपर के तौर पर चुन सकते हैं।

  • क्विंटन डी कॉक IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 140.48 की स्ट्राइक से 118 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल खेले 11 मैचों में 134.41 की स्ट्राइक से 250 रन बनाएं।
  • डेवोन कॉन्वे IPL 2025 के खेले दो मैच में 130.16 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की। वहीं, IPL के खेले 25 मैचों में 140.31 की स्ट्राइक से 1006 रन बनाए हैं। जिसमें 9 अर्धशतक भी शामिल है।

बैटर्स

बल्लेबाज के तौर पर अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ को चुन सकते हैं।

  • अजिंक्य रहाणे IPL 2025 के खेले पांच मैच में 160.00 की स्ट्राइक से 184 रन बनाएं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 13 मैचों में 123.47 की स्ट्राइक से 242 रन बनाए हैं।
  • वेंकटेश अय्यर IPL 2025 के खेले 5 मैच में 154.05 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 114 रन बनाएं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 15 मैचों में 158.80 की स्ट्राइक से 370 रन बनाए।
  • रचिन रवींद्र IPL 2025 के खेले पांच मैचों में 133.03 की स्ट्राइक से 145 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 10 मैचों में 160.87 की स्ट्राइक से 222 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
  • ऋतुराज गायकवाड़ IPL 2025 के खेले पांच मैचों में 150.62 की स्ट्राइक से 122 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 141.16 की स्ट्राइक से 583 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर रवींद्र जडेजा और सुनील नरेन को चुन सकते हैं।

#
  • रवींद्र जडेजा IPL 2025 के खेले पांच मैचों में 126.87 की स्ट्राइक से 85 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 8.08 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 142.78 की स्ट्राइक से 267 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक एक अर्धशतक शामिल है। इसके साथ ही 8 विकेट भी लिएं।
  • सुनील नरेन IPL 2025 के खेले चार मैच में 81 रन बनाने के साथ ही दो विकेट भी लिया है। वहीं पिछले साल IPL के खेले 15 मैचों में 180.74 की स्ट्राइक से 488 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट लिए हैं।

बॉलर्स बॉलर्स के तौर पर खलील अहमद, वरुण चक्रवर्ती और नूर अहमद को चुन सकते हैं।

  • खलील अहमद IPL 2025 के खेले 5 मैच में 8.25 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 10 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 9.58 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 17 विकेट लिए हैं।
  • वरुण चक्रवर्ती IPL 2025 के खेले पांच मैच में 6.57 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 6 विकेट लिए है। वहीं पिछले साल IPL के खेले 15 मैचों में 8.04 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 21 विकेट लिए।
  • नूर अहमद IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 8.33 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 11 विकेट लिए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 10 मैचों में 8.33 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुने?

सुनील नरेन को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को वाइस कैप्टन चुन सकते हैं।

______________________

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
CSK Vs KKR फैंटेसी-11: नूर अहमद टॉप विकेट टेकर, अंजिक्य रहाणे छठे टॉप रन स्कोरर

Panama deal allows U.S. to deploy troops to canal Today World News

Panama deal allows U.S. to deploy troops to canal Today World News

कैसे US से भारत लाया गया तहव्वुर राणा? NIA ने किन-किन विदेशी एंजेसियों से साधा संपर्क – India TV Hindi Politics & News

कैसे US से भारत लाया गया तहव्वुर राणा? NIA ने किन-किन विदेशी एंजेसियों से साधा संपर्क – India TV Hindi Politics & News