in

CSK बोली- ब्रेविस की साइनिंग पूरी तरह नियमों के मुताबिक: अश्विन ने कहा था, चेन्नई ने ज्यादा पैसे दिए; बतौर रिप्लेसमेंट टीम से जुड़े थे Today Sports News

CSK बोली- ब्रेविस की साइनिंग पूरी तरह नियमों के मुताबिक:  अश्विन ने कहा था, चेन्नई ने ज्यादा पैसे दिए; बतौर रिप्लेसमेंट टीम से जुड़े थे Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डेवाल्ड ब्रेविस ने IPL के 16 मैचों में 455 रन बनाए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2025 में साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को बीच सीजन में शामिल करने को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है।

CSK ने कहा कि यह सौदा पूरी तरह टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक था। यह बयान तब आया जब रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि फ्रेंचाइजी ने 21 साल के ब्रेविस को उनकी तय कीमत 2.2 करोड़ रुपए से ज्यादा में साइन किया है।

अश्विन ने कहा, CSK ने ब्रेविस को ज्यादा पैसे दिए अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, पिछले साल ब्रेविस ने IPL में अच्छा समय बिताया था, जब CSK ने उन्हें सीजन के दूसरे हिस्से में टीम में लिया। मैंने सुना कि 2-3 टीमें उनसे बात कर रही थीं, लेकिन वे उन्हें नहीं ले पाईं क्योंकि वे अतिरिक्त पैसे नहीं दे सकती थीं। उनका ऑक्शन में बेस प्राइस था, लेकिन एजेंट से बातचीत और नेगोशिएशन हुआ होगा कि, मैं तभी टीम ज्वाइन करूंगा जब मुझे तय रकम से ज्यादा मिले।

अश्विन ने आगे कहा, ब्रेविस का कॉन्सेप्ट यह रहा होगा कि अगर मैं इस सीजन खेलता हूं तो अगले ऑक्शन में मेरी वैल्यू और बढ़ेगी। तो उन्होंने शायद CSK से कहा होगा, मुझे एक्स्ट्रा पैसे चाहिए और टीम इसके लिए तैयार भी थी।

डेवाल्ड ब्रेविस ने IPL 2025 के 6 मैच खेले। इसमें उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाई।

डेवाल्ड ब्रेविस ने IPL 2025 के 6 मैच खेले। इसमें उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाई।

किसी रिप्लेसमेंट प्लेयर को उसकी फीस से ज्यादा पैसे देकर शामिल नहीं कर सकते IPL के नियमों के मुताबिक, किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को चोटिल खिलाड़ी की ऑक्शन प्राइस से ज्यादा फीस पर साइन नहीं किया जा सकता। इसके अलावा, नियमों में यह भी लिखा है कि, अगर किसी सीजन में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लिया जाता है, तो उसे दी जाने वाली लीग फीस को घटाकर मैचों के हिसाब से तय किया जाएगा।

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे डेवाल्ड ब्रेविस, जो मेगा ऑक्शन में नहीं बिके थे। उन्हें CSK ने सीजन के बीच में तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया था। गुरजपनीत को जेद्दा में हुए ऑक्शन में 2.2 करोड़ में खरीदा गया था, लेकिन वे चोटिल होकर बाहर हो गए।

ब्रेविस को 2.2 करोड़ में साइन किया गया अपने बयान में CSK ने कहा कि ब्रेविस को अप्रैल 2025 में 2.2 करोड़ में साइन किया गया, वही रकम जो गुरजपनीत को ऑक्शन में मिली थी। यह प्रक्रिया IPL प्लेयर रेगुलेशंस 2025-27 के क्लॉज 6.6 (रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों से जुड़े नियम) के तहत पूरी की गई।

ब्रेविस को IPL के दूसरे हाफ अप्रैल 2025 में CSK ने साइन किया था।

ब्रेविस को IPL के दूसरे हाफ अप्रैल 2025 में CSK ने साइन किया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
CSK बोली- ब्रेविस की साइनिंग पूरी तरह नियमों के मुताबिक: अश्विन ने कहा था, चेन्नई ने ज्यादा पैसे दिए; बतौर रिप्लेसमेंट टीम से जुड़े थे

हार्ट ब्लॉकेज होने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण, कहीं आप तो नहीं हैं इससे परेशान Health Updates

हार्ट ब्लॉकेज होने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण, कहीं आप तो नहीं हैं इससे परेशान Health Updates

जन्माष्टमी कार्यक्रम में हंगामा, महेंद्रगढ़ BJP MLA ने भाषण रोका:  बोले-यादव सभा को करोड़ों दिए, हमारी सरकार के दान का बोर्ड टॉयलेट में डाल रखा – Narnaul News Chandigarh News Updates

जन्माष्टमी कार्यक्रम में हंगामा, महेंद्रगढ़ BJP MLA ने भाषण रोका: बोले-यादव सभा को करोड़ों दिए, हमारी सरकार के दान का बोर्ड टॉयलेट में डाल रखा – Narnaul News Chandigarh News Updates