in

CSK की लगातार पांचवीं हार, नहीं चला ‘माही मैजिक’, KKR ने दर्ज की 8 विकेट से जीत Today Sports News

CSK की लगातार पांचवीं हार, नहीं चला ‘माही मैजिक’, KKR ने दर्ज की 8 विकेट से जीत Today Sports News

[ad_1]

CSK vs KKR Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को खेले गए IPL 2025 के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके 109 रन ही बना सकी थी. सुनील नरेन ने 3 विकेट चटकाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए नरेन ने 18 गेंदों में 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. ये चेन्नई की इस सीजन लगातार पांचवी हार है. आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है जब सीएसके चेपॉक में लगातार 3 मैच हारी है. डिफेंड करते हुए ये सीएसके की सबसे बड़ी हार (सबसे ज्यादा गेंद बची हुई के आधार पर) भी है.

104 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 4 ओवरों में 46 रन बनाए. डिकॉक 16 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के लगाए. दूसरा विकेट सुनील नरेन के रूप में 8वें ओवर में लगा लेकिन इससे पहले वह अपना काम कर चुके थे, उन्होंने 18 गेंदों में 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में नरेन ने 5 छक्के और 2 चौके जड़े.

केकेआर की पारी में कुल 10 छक्के लगे, इतने तो सीएसके की पारी में चौके भी नहीं लगे थे. चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी पारी में सिर्फ 8 चौके लगे थे. केकेआर ने 59 गेंद रहते जीत हासिल की. इस जीत के साथ केकेआर अंक तालिका में छठे से तीसरे नंबर पर आ गई है. 

CSK ने बनाया था चेपॉक में सबसे छोटा स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 103 रन ही बना सकी थी. टीम के धुरंधर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप हो गए. ये चेपॉक स्टेडियम में सीएसके का सबसे छोटा आईपीएल स्कोर था. डेव्हन कॉनवे (12), रचिन रविंद्र (4) समेत सीएसके के 5 विकेट 70 रन पर गिरे थे, 

इसके बाद भी सीएसके की कोई जोड़ी बड़ी साझेदारी नहीं बना पाई. एमएस धोनी 4 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए. टीम का 9वां विकेट नूर अहमद के रूप में 79 रन पर गिरा था, तब लगा था कि टीम 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी लेकिन शिवम दुबे ने 31 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 103 तक जैसे तैसे पहुंचाया.

सुनील नरेन बने मैच के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर

44 रनों की शानदार पारी खेलने से पहले सुनील नरेन ने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे, उन्होंने ही धोनी को एलबीडबल्यू आउट किया था. नरेन को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. उनके आलावा हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट और 1 विकेट वैभव अरोड़ा के नाम रहा.



[ad_2]
CSK की लगातार पांचवीं हार, नहीं चला ‘माही मैजिक’, KKR ने दर्ज की 8 विकेट से जीत

‘वो लाइफ का सबसे बुरा दौर था’, बेटे के कैंसर पर इमरान हाशमी का छलका दर्द Latest Entertainment News

‘वो लाइफ का सबसे बुरा दौर था’, बेटे के कैंसर पर इमरान हाशमी का छलका दर्द Latest Entertainment News

काठमांडू हवाई अड्डे पर क्यों हुई 3 भारतीयों की गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Today World News

काठमांडू हवाई अड्डे पर क्यों हुई 3 भारतीयों की गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Today World News