[ad_1]
MS Dhoni watching ind vs pak live match: एमएस धोनी चैंपियंस ट्रॉफी में खेले जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लुफ्त उठा रहे हैं. इसका वीडियो जियोहॉटस्टार ने ही शेयर किया. फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं कि वह भारत का मैच चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहनकर देख रहे हैं.
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का अंतिम खिताब 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में ही जीता था. इससे पहले धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 और ओडीआई वर्ल्ड कप भी जिताया है. 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके धोनी अभी आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हैं. IPL 2025 की तैयारियों में व्यस्त धोनी भारत बनाम पाकिस्तान मैच का आंनद उठा रहे हैं, वह घर पर नहीं बल्कि किसी विज्ञापन सेट पर पूरे स्टाफ के साथ मैच देख रहे हैं. उनके साथ बॉलीवुड स्टार सनी देओल भी लाइव मैच देख रहे हैं.
सीएसके की जर्सी पहनकर भारत बनाम पाकिस्तान मैच देख रहे हैं एमएस धोनी!
चैंपियंस ट्रॉफी का ये रोमांचक मुकाबला एमएस धोनी येलो जर्सी पहनकर देख रहे हैं. हालांकि ये सीएसके की मैच जर्सी नहीं है. उनका मैच देखते हुए का वीडियो जियोहॉटस्टार ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बीच किया. संभव है कि ये धोनी किसी शूट के लिए पहुंचे थे और इस बीच वह वहां मौजूद पूरे स्टाफ के साथ मैच देख रहे हैं.
धोनी के येलो जर्सी में मैच देखने कुछ फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स धोनी को ट्रोल भी कर रहे हैं. कई यूजर्स बोल रहे हैं कि धोनी को टीम इंडिया की जर्सी पहनने में क्या दिक्कत है.
MS Dhoni is supporting Pakistan by wearing another Pakistani jersey. pic.twitter.com/k1Q0ZFGYBo
— Kohlified. (@123perthclassic) February 23, 2025
Shameless Dhoni watching the India vs Pakistan match in CSK Jersey. What’s his problem in wearing the blue jersey at least for today’s game ?? 🙂💔 pic.twitter.com/FZBxXnglVy
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) February 23, 2025
Thala Dhoni wearing his Own Yellow CSK jersey and supporting his fav team 🤣#MSDhoni#INDvsPAK pic.twitter.com/9E9jhPMjix
— SteveNani49✨🤸 (@_eyesonTalkie_) February 23, 2025
why tf MS DHONI is wearing csk’s jersey during #IndiavsPakistan
— tia. (@howwwyouudoinn) February 23, 2025
Sunny Deol and MS Dhoni watching #INDvsPAK together 🗿💥
MSD in yellow jersey 💛🪓 pic.twitter.com/54TpzAQZ30
— Kapil`ॐ (@iAKsSaviour) February 23, 2025
भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी
ये यूजर्स जो एमएस धोनी की देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें समझना होगा कि उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप, ओडीआई वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया है. तीनों खिताब जिताने वाले धोनी अकेले कप्तान हैं. बात भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने कि है तो देखा जा सकता है कि धोनी किसी शूट के लिए सेट पर बैठे हैं. उनके साथ सनी देओल भी हैं. वह जल्द ही आईपीएल 2025 की तैयारी भी शुरू करेंगे, तो हो सकता है किसी विज्ञापन के लिए उन्हें ये जर्सी पहननी पड़ी हो.
[ad_2]
CSK की जर्सी पहनकर भारत-पाकिस्तान मैच देख रहे एमएस धोनी, फैंस ने किया ट्रोल; जानें क्या कहा