क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल, डीजल और सीएनजी खरीदना बहुत जल्द महंगा होने वाला है। प्राइवेट सेक्टर का बैंक 1 जून से क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल और डीजल की खरीदारी पर 1 प्रतिशत की नई फीस वसूलने जा रहा है। जी हां, कोटक महिंद्रा बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स से पेट्रोल और डीजल की खरीद पर 1 प्रतिशत का शुल्क लगाएगा। हालांकि, ये फीस उस स्थिति में वसूली जाएगी, जब कार्ड होल्डर एक तय लिमिट के बाद भी क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल और डीजल की खरीदारी के लिए ट्रांजैक्शन करेगा। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये नई फीस पॉलिसी बैंक के चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर ही लागू होगी।
अलग-अलग कार्ड के लिए होगी अलग लिमिट
रिपोर्ट के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर फ्यूल खरीदने के लिए अलग-अलग लिमिट तय की है। बताते चलें कि आज के समय में ज्यादातर कार्ड होल्डर फ्यूल खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का ही इस्तेमाल करते हैं और फ्यूल का खर्च कई ग्राहकों के लिए मासिक खर्च का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कोटक महिंद्रा बैंक की इस नई फीस पॉलिसी का उद्देश्य फ्यूल की खरीदारी के लिए कार्ड के अत्यधिक इस्तेमाल को कंट्रोल करना है। दरअसल, ग्राहक कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए कार्ड से ही फ्यूल की खरीदारी करते हैं।
कोटक के इन कार्ड्स के लिए होगी 50,000 रुपये की लिमिट
कोटक महिंद्रा बैंक की ये नई फीस व्हाइट रिजर्व क्रेडिट कार्ड, कोटक सॉलिटेयर, कोटक इनफिनिट, कोटक सिग्नेचर, इंडियनऑयल कोटक क्रेडिट कार्ड और मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड पर लागू नहीं होगी। जबकि बाकी सभी क्रेडिट कार्ड यूजर्स से बिलिंग साइकल में लिमिट क्रॉस करने के बाद 1 प्रतिशत की फीस वसूली जाएगी। व्हाइट सिग्नेचर, प्रिवी लीग सिग्नेचर और कोटक इंडिगो 6ई एक्सएल रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड के लिए ये सीमा 50,000 रुपये है।
इन कार्ड्स के लिए तय की गई है 35,000 रुपये की लिमिट
इसके अलावा, मोजो प्लैटिनम, जेन सिग्नेचर, रॉयल कोटक सिग्नेचर, पीवीआर आईनॉक्स, 6ई रिवार्ड्स इंडिगो कोटक क्रेडिट कार्ड, कोटक बिज़ और एनआरआई रॉयल सिग्नेचर जैसे कार्ड के लिए ये लिमिट 35,000 रुपये तय की गई है।
Source: https://www.indiatv.in/paisa/my-profit/kotak-mahindra-bank-levy-1-percent-fees-on-buying-petrol-and-diesel-through-credit-card-check-details-2025-05-28-1138765