in

COVID-19 Guideline: फिर से याद कर लीजिए कोरोना की ये पांच गाइडलाइन, पूरा परिवार रहेगा सेफ Health Updates

COVID-19 Guideline: फिर से याद कर लीजिए कोरोना की ये पांच गाइडलाइन, पूरा परिवार रहेगा सेफ Health Updates

[ad_1]

COVID-19 Guideline: स्कूल से आते हुए बेटे ने मां से पूछा कि, फिर से मास्क पहनना जरूरी है क्या? थोड़ी देर तक तो वो चुप रह गई. लेकिन थोड़ी देर बाद उसे याद आया कि जब हर बाहर जाने से पहले मास्क, सैनिटाइज़र और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाता था. अब जब कोविड-19 एक बार फिर धीरे-धीरे उभरने लगा है, तो ये सवाल हर घर में गूंजने लगा है. “क्या अब हमें फिर से सतर्क होने की जरूरत है?”

बता दें, भले ही हमने कोरोना को काफी हद तक काबू में कर लिया हो, लेकिन लापरवाही हमें फिर से मुश्किल में डाल सकती है. इसलिए आज हम बात करेंगे कोरोना की उन पांच गाइडलाइंस की, जिन्हें एक बार फिर से याद करना बेहद जरूरी है, ताकि आपका और आपके परिवार का स्वास्थ्य पूरी तरह सुरक्षित रहे. 

ये भी पढ़े- Covid 19: बार-बार क्यों लौट रहा कोरोना? इससे डरना कितना जरूरी, डॉक्टर से जानिए

मास्क पहनना फिर से बनाएं आदत

अब जब लोग फिर से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने लगे हैं, मास्क पहनना अनिवार्य हो जाना चाहिए. यह न सिर्फ आपको वायरस से बचाता है, बल्कि आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रखता है. विशेषकर बुज़ुर्ग और बच्चे को ध्यान देना चाहिए, जिन्हें संक्रमण का खतरा अधिक होता है. 

हाथों की स्वच्छता में न करें लापरवाही

कोरोना के मामले कम हुए हों, लेकिन हाथ धोने की आदत को न छोड़ें. हर बार बाहर से आने पर, खाना खाने से पहले और किसी चीज को छूने के बाद हाथों को अच्छे से साबुन या सैनिटाइज़र से साफ करें. 

सोशल डिस्टेंसिंग को फिर से अपनाएं

रेस्टोरेंट, मार्केट या ऑफिस, जहां भी जाएं, वहां भीड़ से थोड़ा दूरी बनाकर रखें. ये एक छोटी सी आदत है जो बड़ी परेशानी से बचा सकती है. 

सर्दी-खांसी को न करें नजरअंदाज

अगर किसी को खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण हैं तो उसे घर पर रहकर आराम करना चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. खुद को आइसोलेट करना और दूसरों से दूरी बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है. 

बूस्टर डोज जरूर लगवाएं 

जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं ली है या जिन बच्चों को टीका नहीं लगा है, उनके लिए यह सही समय है. वैक्सीनेशन न सिर्फ संक्रमण को रोकता है, बल्कि संक्रमण के बाद के प्रभावों को भी कम करता है. 

आज जब हम थोड़े सहज हो गए हैं, कोरोना हमें फिर से याद दिला रहा है कि सतर्कता ही सुरक्षा है. ये पांच सरल सी गाइडलाइंस अगर हर घर में फिर से अपनाई जाएं, तो न सिर्फ संक्रमण से बचा जा सकता है, बल्कि हम एक बार फिर से समाज को सुरक्षित बनाने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
COVID-19 Guideline: फिर से याद कर लीजिए कोरोना की ये पांच गाइडलाइन, पूरा परिवार रहेगा सेफ

Fatehabad News: पंजाब में सड़क हादसा, क्नीनिक संचालक की पत्नी की जान गई  Haryana Circle News

Fatehabad News: पंजाब में सड़क हादसा, क्नीनिक संचालक की पत्नी की जान गई Haryana Circle News

Fatehabad News: बिजली के पोल से बच्ची को करंट लगने के मामले में निगम के खिलाफ मामला दर्ज  Haryana Circle News

Fatehabad News: बिजली के पोल से बच्ची को करंट लगने के मामले में निगम के खिलाफ मामला दर्ज Haryana Circle News