<p style="text-align: justify;">अगर आप अपनी गाड़ी में CNG का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने एक बार फिर CNG की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 3 मई, सुबह 6 बजे से लागू हो चुकी हैं. राजधानी दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, कानपुर और मेरठ जैसे कई बड़े शहरों में CNG अब महंगी हो गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फिर से बढ़े दाम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली में अब CNG की नई कीमत 77.09 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो पहले 76.09 रुपये थी. यानि उपभोक्ताओं को हर किलो CNG पर अब 1 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. इससे पहले 7 अप्रैल को भी IGL ने दिल्ली में CNG के दाम में 1 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की थी. यानि सिर्फ एक महीने में दूसरी बार दाम बढ़ाए गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हर महीने जेब पर पड़ेगा ज्यादा बोझ</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जानकारों का मानना है कि लगातार हो रही यह बढ़ोतरी आम जनता की जेब पर सीधा असर डाल रही है. विशेषकर उन लोगों के लिए जो रोजाना CNG पर निर्भर रहते हैं. जैसे कैब ड्राइवर, ऑटो चालक और कमर्शियल वाहन मालिक. रोजाना के खर्च में अब और इज़ाफा होगा. IGL की कुल CNG बिक्री का 70 फीसदी हिस्सा दिल्ली से आता है, इसलिए इस बढ़ोतरी का असर राजधानी के लाखों वाहन चालकों पर पड़ेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन शहरों में कितनी बढ़ी कीमतें?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली में सीएनजी की कीमत 76.09 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब 77.09 रुपये हो गई है. नोएडा और गाजियाबाद में पहले सीएनजी 84.70 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 85.70 रुपये हो गई है. गुरुग्राम में दाम 82.12 रुपये से बढ़कर 83.12 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. कानपुर में अब सीएनजी 89.92 रुपये प्रति किलो में मिल रही है, जबकि पहले यह 88.92 रुपये थी. मेरठ में कीमत 86.08 रुपये से बढ़कर अब 87.08 रुपये प्रति किलो हो गई है. कुल मिलाकर, इन प्रमुख शहरों में सीएनजी के दाम में 1 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी गई है, जो आम जनता की जेब पर सीधा असर डाल रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अप्रैल में भी बढ़े थे दाम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले 7 अप्रैल को भी IGL ने CNG के दामों में 1 से 3 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी की थी. जहां दिल्ली में 1 रुपये का इजाफा हुआ था, वहीं कुछ अन्य शहरों में यह बढ़ोतरी तीन रुपये तक पहुंच गई थी. अब एक महीने से भी कम समय में दोबारा CNG महंगी हो गई है, जिससे साफ है कि आने वाले समय में उपभोक्ताओं को ईंधन पर और ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/this-woman-is-earning-54000-rupees-by-making-strangers-sleep-on-her-bed-in-the-name-of-hot-bedding-2936925">ये कैसा बिजनेस है! हॉट बेडिंग के नाम पर अजनबियों को अपने बिस्तर पर सुलाकर 54000 कमा रही है ये महिला</a></strong></p>
Source: https://www.abplive.com/business/bad-news-for-cng-car-users-now-you-will-have-to-spend-more-money-to-drive-on-the-road-2937183