in

CMF Phone 1 Review: कम बजट में अच्छे फीचर वाला फोन, जानें क्या है यूनीक – India TV Hindi Today Tech News

CMF Phone 1 Review: कम बजट में अच्छे फीचर वाला फोन, जानें क्या है यूनीक – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]









डिस्प्ले 6.67 इंच FHD+ AMOLED, 120Hz
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300
स्टोरेज 8GB RAM, 128GB
बैटरी 5000mAh, 33W फास्ट चार्जिंग
कैमरा 50MP + 2MP, 16MP फ्रंट
कीमत 15,999 रुपये से शुरू

CMF Phone 1 का डिजाइन

Nothing का सब ब्रांड होने की वजह से CMF के पहले स्मार्टफोन में भी कुछ यूनीक फीचर्स मिल सकते हैं। फोन में इंटरचेंजेबल बैक कलर पैनल दिया गया है, जिसे आप अपने पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं। इसमें आपको ऑरेंज, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर वाले पैनल मिलते हैं। हमारे पास जो डिवाइस है उसका बैक पैनल ब्लू कलर का है। फोन में आपको बैक पैनल बदलने के लिए टूल भी दिए गए हैं।

Image Source : INDIA TV

CMF Phone 1 Review

CMF ने भी अपने पहले फोन में यूनीक डिजाइन एलिमेंट का इस्तेमाल किया है, जिसकी वजह से यह देखने में काफी आकर्षक लगता है। खास तौर पर फोन का इंटरचेंजेबल बैक पैनल और कैमरा मॉड्यूल देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है। फोन के बैक कवर में लेदर जैसी फिनिशिंग दी गई है, जिसकी वजह से फोन को आसानी से ग्रिप किया जा सकता है।

फोन के चारों कॉर्नर पर आपको अच्छी फिनिशिंग देखने को मिलेगी। इस फोन के एक तरफ वॉल्यूम तो दूसरी तरफ पावर बटन मिलेगा। वहीं, नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, USB Type C केबल के लिए पोर्ट मिलेगा। फोन का ओवरऑल डिजाइन आपको बहुत पसंद आएगा।

CMF Phone 1 Review

Image Source : INDIA TV

CMF Phone 1 Review

CMF Phone 1 का डिस्प्ले

CMF के इस पहले स्मार्टफोन में 6.67 इंच का सुपर AMOLED LTPS डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन दिया गया है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स तक है। वहीं, इस फोन की टिपिकल ब्राइटनेस 700 निट्स तक मिलेगी, जिसमें आपको किसी भी कॉन्टेंट को पढ़ने या देखने में दिक्कत नहीं होती है।

डायरेक्ट सन लाइट में भी फोन का डिस्प्ले अच्छा काम करता है। स्क्रीन के कॉन्टेंट, आइकन आदि को आप आसानी से देख सकते हैं। CMF के इस फोन पर मैनें कुछ वेब सीरीज देखे, जिसमें मुझे अच्छी विजुअल क्वालिटी मिली है। फोन के डिजाइन की तरह ही इसका डिस्प्ले भी आपको अच्छा लगेगा।

CMF Phone 1 की परफॉर्मेंस

CMF का यह पहला फोन MediaTek के प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है, जो 4nm TSMC प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से लैस है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz तक है। इस ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर आपको मल्टी-टास्किंग और गेमिंग के दौरान अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है। इस स्मार्टफोन पर मैनें NFS खेलकर देखा, मुझे इस फोन में हैंग होने या बैक पैनल गर्म होने की समस्या नहीं दिखी। यह एक बजट रेंज प्रोसेसर है, तो आप इसपर हैवी गेम भी खेल सकते हैं। फोन की परफॉर्मेंस भी आपको इस प्राइस रेंज के हिसाब से निराश नहीं करेगी।

CMF Phone 1 Review

Image Source : INDIA TV

CMF Phone 1 Review

इस स्मार्टफोन में Android 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 दिया गया है, जो नियर स्टॉक एंड्रॉइड का एक्सपीरियंस देगा। फोन सेट-अप करते समय आपके पास Nothing या फिर Google UI में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन मिलेगा। अगर, आप चाहते हैं कि इस फोन को एक्चुअल Google UI पर यूज करें, तो आपको फोन में आम Android फोन की तरह आइकन्स आदि मिलेंगे।

वहीं, अगर आपको नथिंग का यूआई यूज करना है, तो नथिंग का OS सेलेक्ट कर सकते हैं। मैनें इस फोन में नथिंग OS सेलेक्ट किया है, जो काफी यूनीक है। इसके ऐप आइकन से लेकर Widgets आदि में यूनिकनेस दिख जाएगी। सॉफ्टवेयर के मामले में भी नथिंग का यह फोन आपको ब्लॉटवेयर फ्री यानी स्टॉक एंड्रॉइड का एक्सपीरियंस कराएगा।

CMF Phone 1 Review

Image Source : INDIA TV

CMF Phone 1 Review

CMF Phone 1 की बैटरी

CMF Phone 1 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W USB Type C चार्जिंग फीचर दिया है। कंपनी ने फोन के साथ चार्जर नहीं दिया है आप इसके कम्पैटिबल CMF 65W चार्जर को अलग से खरीद सकते हैं। मैनें इसी चार्जर से फोन को चार्ज किया है। फोन चार्ज करने में 50 से 55 मिनट का टाइम लगता है। इस फोन का बैटरी बैकअप अच्छा है। आप इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद डेढ़ से दो दिन तक आराम से यूज कर सकते हैं।

CMF Phone 1 का कैमरा

CMF Phone 1 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। CMF के पहले बजट स्मार्टफोन के कैमरे की परफॉर्मेंस की बात करें तो डे लाइट में इससे आप ठीक-ठाक तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। हालांकि लो लाइट और नाइट फोटोग्राफी आपको निराश कर सकती है।

CMF Phone 1 Review

Image Source : INDIA TV

CMF Phone 1 Review

अगर, आपको Vlogging करनी है या फिर आप सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी अपलोड करना पसंद करते हैं, तो इसके फ्रंट कैमरे से ली गई तस्वीर भी आपको ठीक लगेगी। इस प्राइस रेंज में आने वाले अन्य ब्रांड के फोन के मुकाबले इसका कैमरा बेहतर है। हमने कुछ कैमरा सैंपल लगाए हैं, जिससे आप इस फोन की कैमरा क्वालिटी का पता लगा सकते हैं।

कैमरा सैंपल : 

SIM कार्ड के लिए आया नया नियम, बल्क में सिम खरीदने वालों पर सरकार सख्त

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 



[ad_2]
CMF Phone 1 Review: कम बजट में अच्छे फीचर वाला फोन, जानें क्या है यूनीक – India TV Hindi

KBC 16: 3 लाख 20 हजार के सवाल पर अटकी सिमरन बजाज, क्या आप जानते हैं इसका जवाब? Latest Entertainment News

KBC 16: 3 लाख 20 हजार के सवाल पर अटकी सिमरन बजाज, क्या आप जानते हैं इसका जवाब? Latest Entertainment News

17 करोड़ रुपये का फ्रॉड करके फरार हो गया बैंक मैनेजर, यूं दिया था पूरे कांड को अंजाम – India TV Hindi Politics & News

17 करोड़ रुपये का फ्रॉड करके फरार हो गया बैंक मैनेजर, यूं दिया था पूरे कांड को अंजाम – India TV Hindi Politics & News