in

CM मान से मिले पंजाबी-कोरियन जोड़े का VIDEO: सिमरन बनीं किम बोलीं- शगुन देकर नहीं गए, अगली बार डबल लूंगी, मैं पंजाब की बहू – Ludhiana News Chandigarh News Updates

CM मान से मिले पंजाबी-कोरियन जोड़े का VIDEO:  सिमरन बनीं किम बोलीं- शगुन देकर नहीं गए, अगली बार डबल लूंगी, मैं पंजाब की बहू – Ludhiana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

कोरियन पंजाबन सिमरन और उनके पति नाहर सिंह गिल उर्फ सत्ता गिल ने दक्षिण कोरिया में CM मान से मुलाकात की।

पंजाब के CM भगवंत मान से साउथ कोरिया दौरे पर मिलकर वायरल हुई कोरियन पंजाबन सिमरन और उनके पति नाहर सिंह को CM से दो शिकायतें हैं। पहली यह कि CM मान ने पंजाब की बहू को शगुन नहीं दिया। और दूसरा उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी नहीं दिया।

.

सिमरन व नाहर सिंह ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और मुख्यमंत्री से मिलने पर बेहद खुशी जाहिर की। उन्होंने सीएम का धन्यवाद भी किया और कहा कि उनसे बहुत प्यार मिला। सिमरन का कहना है- CM पंजाब की बहू को शगुन देकर भी नहीं गए। दूसरी बार मिले तो डबल शगुन लूंगी। सिर पर हाथ रख लेना था और कहना था- जीते रहो।

सीएम भगवंत मान ने भी साउथ कोरिया में कोरियन पंजाबन से बातचीत का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था। उसके बाद से कोरियन पंजाबन सिमरन काफी वायरल हो रही हैं। उसका असली नाम किम है।

वीडियो जारी कर सिमरन उर्फ किम ने कहा कि CM मान को कम से कम सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद तो देना ही था।

वीडियो जारी कर पंजाबी-कोरियन जोड़े ने क्या कहा…

  • ऐसा लगा, CM मुझे देखकर ही बोल रहे: नाहर सिंह गिल ने कहा- हम सीएम साहब से मिलकर आए और बहुत प्यार मिला। कार्यक्रम में जब सीएम भाषण दे रहे थे तो सबसे आगे मैं और मेरी पत्नी सिमरन बैठी थी। सिमरन का कहना है कि जब सीएम साहब बोल रहे थे तो उसने पलकें भी नहीं झपकाई और सीएम मान को देखती रही। उसे लगा कि भगवंत मान भी उसे देखकर बोल रहे हैं। सिमरन का कहना है कि मुझे लगा कि मैं अकेले बैठी हूं और सीएम मुझे ही स्पीच दे रहे हैं।
  • पंजाबी सूट पहनकर सबसे आगे बैठी: नाहर सिंह ने कहा- मुझे बहुत हंसी आ रही थी कि सिमरन अकेले पंजाबी सूट पहनकर आगे बैठी थी। वहां सिर्फ तीन चार लेडीज ही आई थीं। इस पर सिमरन कह रही हैं कि पंजाब की बहू सूट ही पहनेगी। सीएम साहब से और सवाल पूछने थे। वह रह गए। पूछ नहीं पाई। टाइम नहीं मिला। वह एकदम आगे निकल गए।
  • अब मिलूंगी तो ढेर सारी बातें करूंगी: सिमरन ने कहा- मेरे जो वीडियो वायरल हो रहे हैं वे मुझे अच्छे नहीं लग रहे हैं, क्योंकि मैं अच्छा नहीं बोली। मैं सोच रही थी कि मैं और अच्छा बोलूं, और बात करूं ताकि उन्हें पता लग सके कि इसे पंजाबी आती है। वह भी ठेठ पंजाबी। कोई बात नहीं, सीएम साहब से वादा है जब भी कोरिया आएंगे या मैं पंजाब जाऊंगी तो उनसे मिलकर पॉडकास्ट भी करूंगी।
  • न शगुन दिया, न सिर पर हाथ रखा: सिमरन का कहना है- सीएम साहब ने पंजाब की बहू को शगुन नहीं दिया। अब मिलूंगी तो डबल लूंगी। यह बात गलत है जी, आप मिले हैं आप पंजाब के सीएम हो, न शगुन दिया न ही सिर पर हाथ रखा। इस वीडियो को सीएम तक पहुंचा दो। आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।
दक्षिण कोरिया में सीएम भगवंत मान के कार्यक्रम में मौजूद सिमरन और नाहर।

दक्षिण कोरिया में सीएम भगवंत मान के कार्यक्रम में मौजूद सिमरन और नाहर।

कौन है दंपती, जो CM मान से मिले नाहर सिंह गिल पटियाला में नाभा के नजदीक भादसों का रहने वाले हैं। वह करीब 20 साल से साउथ कोरिया में रहते हैं। उनका निकनेम सत्ता है। उसकी पत्नी सिमरन मूल रूप से कोरियन है। उसका कोरियन नाम किम है। हालांकि, पंजाबी मूल के नाहर सिंह गिल से शादी के बाद उसका नाम सिमरन रख दिया।

सिमरन और नाहर दोनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। सिमरन पंजाबी में रील बनाती हैं। सिमरन ने पंजाबी में सीएम भगवंत मान को कहा था कि भले ही वह कोरिया में पैदा हुई हों, लेकिन पंजाबी भाषा और संस्कृति से उसका रिश्ता मजबूत है।

[ad_2]
CM मान से मिले पंजाबी-कोरियन जोड़े का VIDEO: सिमरन बनीं किम बोलीं- शगुन देकर नहीं गए, अगली बार डबल लूंगी, मैं पंजाब की बहू – Ludhiana News

महेंद्रगढ़:  कैंटर हादसा, दो झटकों ने सुनी की संगीता की गोद  haryanacircle.com

महेंद्रगढ़: कैंटर हादसा, दो झटकों ने सुनी की संगीता की गोद haryanacircle.com

भिवानी; फुटपाथ पर सामान रखने वाले दुकानदारों को ट्रैफिक एसएचओ ने दी समझाइश, पहनाई माला Latest Haryana News

भिवानी; फुटपाथ पर सामान रखने वाले दुकानदारों को ट्रैफिक एसएचओ ने दी समझाइश, पहनाई माला Latest Haryana News