चंडीगढ़: भगवंत मान द्वारा शुरू की गई सड़क सुरक्षा फोर्स पंजाब के लिए वरदान साबित हो रही है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा सड़क हादसों में लोगों की जान बचाने के लिए बनाई गई सड़क सुरक्षा फोर्स के बेहतरीन नतीजे सामने आ रहे हैं. इस फोर्स की वजह से कुछ ही महीनों में 1000 से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा चुकी है.
इसके अलावा, इस फोर्स ने हादसे में घायल हुए लोगों के घर तक 60 लाख से ज्यादा कैश पहुंचाया है. पंजाब में सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा बल का गठन किया गया है और 5000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इस फोर्स की वर्दी आम पुलिस से अलग होती है.
पढ़ें- भगवंत मान सरकार की मेहनत ला रही रंग, स्वास्थ्य सुविधाओं में पंजाब बना नंबर वन
सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 5500 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. वाहन यातायात उल्लंघन को रोकने के लिए लगभग 150 अत्याधुनिक वाहनों को तैनात किया गया है. सड़क सुरक्षा फोर्स पंजाब सरकार का सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान को कम करने का एक प्रयास है. इससे हर दिन कई लोगों की जान बच रही है और राज्य को सालाना 18,000 करोड़ रुपये के आर्थिक नुकसान से भी छुटकारा मिलेगा. दुर्घटनाओं में 25% की कमी आई है.
2004 की जनगणना के आधार पर पंजाब में ट्रैफिक पुलिस की संख्या केवल 2048 रह गई थी, जिसे वर्तमान सरकार नई भर्तियों के माध्यम से बढ़ा रही है. बल की तैनाती के बाद पंजाब के ग्रामीण इलाकों से गुजरने वाले राजमार्गों पर 59 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 4 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं को रोका गया है.
हर 30 किलोमीटर पर वाहनों की तैनाती
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा फोर्स के तहत शामिल किए गए नए वाहन एक उच्च-स्तरीय मोबाइल नेटवर्क, वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम (एमएनवीआरएस), चार कैमरे और एक वाहन स्थान ट्रैकिंग सिस्टम (वीएलटीएस) से लैस हैं.
इन वाहनों में स्थापित उन्नत मोबाइल निगरानी प्रणाली औद्योगिक-ग्रेड मानकों के अनुरूप मजबूत है. सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) के गठन के बाद सड़कों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ जाएगी. हर 30 किमी पर एक वाहन पार्क किया जाएगा. वाहन में तीन पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. यदि कोई सड़क दुर्घटना होती है, तो वे घायल व्यक्ति की मदद करेंगे और क्षतिग्रस्त वाहन को तुरंत सड़क पर वापस लाएंगे.
सड़क सुरक्षा फोर्स गठित करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है. अब अगर 30 किलोमीटर के दायरे में सड़क पर कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जानकारी तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी जा सकती है. जैसे ही सूचना कंट्रोल रूम के कर्मियों तक पहुंचेगी, वे आपकी सहायता के लिए एक हाईटेक वाहन भेज देंगे.
Tags: CM Bhagwant Mann, Punjab news