CM भगवंत मान की बठिंडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस: बोले-बीजेपी नफरत की राजनीति करती है; पंजाब में धर्म के नाम पर भड़काने की कोशिश – Bathinda News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब सीएम भगवंत मान। फाइल फोटो

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज, रविवार को दूसरे दिन भी बठिंडा दौरे पर हैं। CM ने आज सुबह जिला हाईटेक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया और लाइब्रेरी में मिशन प्रगति के तहत पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से भी मिलें। इसके बाद सीएम भगवंत मान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर

.

CM ने हाईटेक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया

मीडिया से बात करते हुए सीएम मान ने बताया कि हाईटेक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया है। पांच तारीख से यहां सब शुरू हुआ। मैं कुछ स्टूडेंट्स से मिला हुआ है। एजुकेशन हमारा मॉडल है। उसे हम फॉलो कर रहे है। नौ करोड़ का खर्च है। सीएसआर से कर खर्च किया जाएगा। 20 कंप्यूटर लगे हैं। जिस तरह बीजेपी धर्म की राजनीति करती है। धर्म ही नहीं वह नफरत की राजनीति करती है।

वह अपने फुल बहाव पर है। पंजाब में धर्म के नाम पर भड़काने की कोशिश कर रही है। जिस बारे में आप सोच नहीं सकते हैं।

CM मान बोले- पूर्व सीएम आतिशी का माइक नहीं चलता

CM मान आतिशी विवाद पर बोले- दिल्ली की विधानसभा में पूर्व सीएम आतिशी जी जिसका माइक भी नहीं चलता है। पर उनकी आवाज में शोर शराबा पर सब टाइटल अपनी मनमर्जी की देकर कोशिश कार रही है कि गुरु साहिब की बेअदबी हुई है। जबकि फारेंसिक जांच में साबित हुआ है कि ऐसा बोला नहीं है।

एक्टिव मोड में सीएम मान

नए साल की शुरुआत से ही मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्टिव मोड में हैं। सरकार की कोशिश यही है कि लोगों से सीधे जुड़ा जाए। सरकार का दावा है कि चंडीगढ़ की बजाय सरकार को लोगों के इलाकों से चलाया जाए और इसी दावे को पूरा किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को मुख्यमंत्री का दो दिन का बठिंडा दौरा शुरू हुआ।

पहले दिन 90 करोड़ की दी सौगात

पहले दिन उन्होंने जिले को 90 करोड़ रुपए की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की सौगात दी। इसके तहत फिर से निर्मित मुल्तानिया रेलवे ओवरब्रिज (आर.ओ.बी.) को जनता को समर्पित किया गया। इसके अलावा एक नए रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को भी मंजूरी दी गई।

यह चुनावी साल भी है। सभी राजनीतिक दल सक्रिय हैं। कांग्रेस की तरफ से मनरेगा को लेकर रैलियां की जा रही हैं। प्रभारी भूपेश बघेल की अगुवाई में ये रैलियां चल रही हैं। इसी तरह बीजेपी भी रैलियां कर रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी करीब दो रैलियां कर चुके हैं।

[ad_2]
CM भगवंत मान की बठिंडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस: बोले-बीजेपी नफरत की राजनीति करती है; पंजाब में धर्म के नाम पर भड़काने की कोशिश – Bathinda News