in

CM ने भावी पायलट इंजीनियरों से की मुलाकात: ​​​​​​​नसीहत दी उड़ान भरें मगर जमीन से जुडे रहें, जहाज उड़ान के बाद रनवे को नहीं छोड़ सकता क्योंकि वापिस भी उतरना है – Chandigarh News Chandigarh News Updates

CM ने भावी पायलट इंजीनियरों से की मुलाकात:  ​​​​​​​नसीहत दी उड़ान भरें मगर जमीन से जुडे रहें, जहाज उड़ान के बाद रनवे को नहीं छोड़ सकता क्योंकि वापिस भी उतरना है – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पटियाला पंजाब एविएशन क्लब में भावी पायलट और इंजीनियर को संबोधित करते हुए।

मुख्यमंत्री ने पंजाब एविएशन क्लब पटियाला का दौरा कर यहां प्रशिक्षण ले रहे पायलटों और एविएशन इंजीनियरों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने क्लब और एविएशन इंजीनियरिंग कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं, प्रशिक्षण व्यवस्था और भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली।

.

उनकी तरफ से भावी पायलेट और इंजीनियरों को नसीहत दी है कि वह अंबर में उड़ान भरें मगर जमीन से जुडे रहें, जहाज को उड़ान के लिए रनवे की जरूरत, मगर वह उड़ान के बाद रनवे को भूल नहीं जाता।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि कि एविएशन इंजीनियरिंग कॉलेज में इस समय 72 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें से 32 छात्र पंजाब एविएशन क्लब में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ले रहे हैं। यहां सरकारी सहयोग से पायलट और इंजीनियर तैयार किए जा रहे हैं, जिससे छात्रों को बड़ा आर्थिक फायदा मिल रहा है।

बस की विंडो सीट इस लिए लेता था ताकि जहाज देख सकूं

मुख्यमंत्री ने कहा जब पटियाला आते थे तो बाहर से ही इन जहाजों को देख पाते थे। भवानीगढ़ से जब पटियाला के लिए बस पकड़ते तो विंडो सीट लेकर बैठते थे ताकि इन जहाज को देख सकें। यह खुशी है कि अब पंजाब के गांवों के बच्चे यहां पढ़ाई करने आने लगे हैं।

50 फीसदी सब्सिडी से आधा होता है खर्च

प्राइवेट एविएशन क्लबों में कमर्शियल पायलट बनने के लिए जहां 40 से 45 लाख रुपये तक खर्च आता है, वहीं पंजाब सरकार की 50 फीसदी राहत के कारण यहां छात्रों को आधे खर्च में प्रशिक्षण मिल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि देश के अधिकतर राज्यों में केवल प्राइवेट क्लब ही हैं, जहां पढ़ाई काफी महंगी है, जबकि पंजाब ऐसा इकलौता राज्य है जहां कम लागत में पायलट और एविएशन इंजीनियर तैयार किए जा रहे हैं।

7 करोड़ से बन रहा एविएशन म्यूजियम

मुख्यमंत्री को बताया गया कि करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से एविएशन म्यूजियम बनाया जा रहा है। इसमें मिग सेकेंड जेनरेशन हेलिकॉप्टर, पुराने विमान और अन्य एयरक्राफ्ट रखे जाएंगे। इससे एविएशन इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को तकनीकी जानकारी और व्यावहारिक अनुभव मिलेगा।

नाइट लैंडिंग सुविधा और नया पोर्टल

पंजाब एविएशन क्लब में नाइट लैंडिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे पायलटों को एडवांस ट्रेनिंग दी जा सके। इसके साथ ही DCA.Punjab.gov.in पोर्टल की शुरुआत की गई है, जिससे एविएशन से जुड़ी सेवाओं और जानकारियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जा सकेगा।

4 हजार से ज्यादा ट्रेनी कर चुके हैं ट्रेनिंग

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक पंजाब एविएशन क्लब से 4 हजार से ज्यादा पायलट और एविएशन इंजीनियर प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। इनमें से कई देश और विदेश की अलग-अलग एयरलाइंस और एविएशन कंपनियों में सेवाएं दे रहे हैं। यहां पर पंजाब ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश और बिहार से भी स्टूडेंट आते हैं।

[ad_2]
CM ने भावी पायलट इंजीनियरों से की मुलाकात: ​​​​​​​नसीहत दी उड़ान भरें मगर जमीन से जुडे रहें, जहाज उड़ान के बाद रनवे को नहीं छोड़ सकता क्योंकि वापिस भी उतरना है – Chandigarh News

महंगे रिचार्ज से हो गए परेशान? सस्ते में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB डेटा दे रही यह कंपनी Today Tech News

महंगे रिचार्ज से हो गए परेशान? सस्ते में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB डेटा दे रही यह कंपनी Today Tech News

35 किमी कम होगी दूरी, यमुना नदी पर बन रहा पुल, अलीगढ़-पलवल का सफर होगा छोटा Haryana News & Updates

35 किमी कम होगी दूरी, यमुना नदी पर बन रहा पुल, अलीगढ़-पलवल का सफर होगा छोटा Haryana News & Updates