[ad_1]
पंचकूला में कैंसर स्क्रीनिंग एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाते हुए सीएम नायब सैनी।
हरियाणा की 75 हजार महिलाओं को उनके घर-द्वार पर कैंसर स्क्रीनिंग का लाभ मिलेगा। CM नायब सैनी ने पंचकूला से बुधवार शाम को 9 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर इसके लिए रवाना किया है। एम्बुलेंस में कैंसर स्क्रीनिंग से जुड़े तमाम उपकरण मौजूद हैं।
.
राज्यसभा सदस्य कार्तिक शर्मा और कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा के द्वारा निजी कोष से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ नारी-सशक्त समाज अभियान के तहत प्रदेश की महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग करवाने का फैसला लिया गया। जिस पर सीएम नायब सैनी पंचकूला सेक्टर-5 के परेड ग्राउंड में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। कार्यक्रम में उन्होंने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीएम नायब सैनी ने एम्बुलेंस रवाना करने के बाद कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्यक्रम हो रहे हैं। सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेश सरकार लोक हित में अनेक कार्यक्रम करवा रही है। स्वस्थ महिला-सशक्त समाज भी उसी का एक हिस्सा है। कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा के द्वारा महिलाओं के हित में उठाया गया कदम स्वागत योग्य है।
कैंसर स्क्रीनिंग एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाते हुए सीएम नायब सैनी।
स्वदेशी उपकरण से लैस एम्बुलेंस
राज्यसभा सदस्य कार्तिक शर्मा ने बताया कि नमो शक्ति एम्बुलेंस के माध्यम से हर घर-द्वार पर महिलाओं को कैंसर स्क्रीनिंग का लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि स्क्रीनिंग से जुड़े तमाम मेडिकल उपकरण इंडिया में निर्मित हैं। प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया नारे को ध्यान में रखते हुए देश में निर्मित उपकरण ही एम्बुलेंस में लगवाए गए हैं। डॉक्टरों की टीम हर एम्बुलेंस के साथ मौजूद रहेगी। टीम के डॉक्टर स्क्रीनिंग के बाद महिला की पूरी डिटेल नोट करेंगे और उनके परिवार के लोगों को उनकी रिपोर्ट के बारे में सूचित करेंगे।
[ad_2]
CM ने पंचकूला से रवाना की नमो शक्ति एम्बुलेंस: 75 हजार महिलाओं की होगी कैंसर स्क्रीनिंग; स्वदेशी मशीनों के साथ रहेंगे डॉक्टर – Panchkula News
