in

CM योगी का टारगेट साफ, SP को नहीं करेंगे माफ! यूपी उप-चुनाव में इन सीटों पर खास जोर Politics & News

CM योगी का टारगेट साफ, SP को नहीं करेंगे माफ! यूपी उप-चुनाव में इन सीटों पर खास जोर Politics & News


उप-चुनाव को लेकर यूपी में सियासी हलचलों के बीच कैबिनेट मंत्री और रालोद के नेता अनिल कुमार ने बड़ी बात कही है.

यूट्यूब न्यूज चैनल 'यूपी तक' से अनिल कुमार बोले,

यूट्यूब न्यूज चैनल ‘यूपी तक’ से अनिल कुमार बोले, “स्थिति मजबूत है. एनडीए का लक्ष्य सभी 10 सीटें जीतने का है.”

यूपी के मंत्री के मुताबिक, 10 सीटों में से पांच हमारी हैं. पांच सपा के पास हैं. हमें उनकी पांचों सीटें हर हाल में जीतनी हैं.

यूपी के मंत्री के मुताबिक, 10 सीटों में से पांच हमारी हैं. पांच सपा के पास हैं. हमें उनकी पांचों सीटें हर हाल में जीतनी हैं.

अनिल कुमार ने कहा कि एनडीए के सभी दल रणनीति बना रहे हैं. 10 सीटों के लिए सीएम ने 30 मंत्रियों की टीम लगाई है.

अनिल कुमार ने कहा कि एनडीए के सभी दल रणनीति बना रहे हैं. 10 सीटों के लिए सीएम ने 30 मंत्रियों की टीम लगाई है.

कैबिनेट मंत्री ने आगे यह भी जानकारी दी कि मीरापुर सीट पर जयंत चौधरी ने रालोद के प्रसन्न चौधरी को प्रभारी बनाया है.

कैबिनेट मंत्री ने आगे यह भी जानकारी दी कि मीरापुर सीट पर जयंत चौधरी ने रालोद के प्रसन्न चौधरी को प्रभारी बनाया है.

अनिल कुमार के अनुसार,

अनिल कुमार के अनुसार, “हम मुद्दे चिह्नित कर रहे हैं. बड़ा मुद्दा मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण (किसानों से जुड़ा) है.”

यूपी के मंत्री ने बताया कि मीरापुर उनकी सीट है. चंदन चौहान एमएलए थे, जो सांसद बन गए हैं. 2024 में भी वे लोग जीते.

यूपी के मंत्री ने बताया कि मीरापुर उनकी सीट है. चंदन चौहान एमएलए थे, जो सांसद बन गए हैं. 2024 में भी वे लोग जीते.

योगी कैबिनेट के मिनिस्टर ने सवालिया लहजे में पूछा,

योगी कैबिनेट के मिनिस्टर ने सवालिया लहजे में पूछा, “सपा कहती कि यह उसकी सीट है. इतनी मजबूत है तो वे हारते क्यों हैं?”

अनिल कुमार बोले कि एनडीए का टारगेट सभी का वोट पाने का है. वे लोग भ्रामक स्थिति (संविधान-आरक्षण) खत्म करेंगे.

अनिल कुमार बोले कि एनडीए का टारगेट सभी का वोट पाने का है. वे लोग भ्रामक स्थिति (संविधान-आरक्षण) खत्म करेंगे.

इशारों में बीजेपी ने साफ किया कि वह इंडिया ब्लॉक के दलों को भ्रम फैलाने के लिए माफ नहीं करेगी और जीतकर जवाब देगी.

इशारों में बीजेपी ने साफ किया कि वह इंडिया ब्लॉक के दलों को भ्रम फैलाने के लिए माफ नहीं करेगी और जीतकर जवाब देगी.

चुनावी जानकारों की मानें तो मुजफ्फरनगर के तहत आने वाली मीरापुर सीट पर रालोद का प्रत्याशी एनडीए की ओर से उतरेगा.

चुनावी जानकारों की मानें तो मुजफ्फरनगर के तहत आने वाली मीरापुर सीट पर रालोद का प्रत्याशी एनडीए की ओर से उतरेगा.

Published at : 12 Aug 2024 02:51 PM (IST)

चुनाव 2024 फोटो गैलरी

चुनाव 2024 वेब स्टोरीज


CM योगी का टारगेट साफ, SP को नहीं करेंगे माफ! यूपी उप-चुनाव में इन सीटों पर खास जोर

यदि आप बना रहे हैं दिल्‍ली आने का प्‍लान, तो जरा ठहरिए, पहले पढ़ लीजिए यह खबर Latest Haryana News

यदि आप बना रहे हैं दिल्‍ली आने का प्‍लान, तो जरा ठहरिए, पहले पढ़ लीजिए यह खबर Latest Haryana News

पहली तिमाही में वोल्टास का मुनाफा 159% बढ़कर ₹334 करोड़:  AC बनाने वाली कंपनी का रेवेन्यू 46% बढ़ा, शेयर में 10% से ज्यादा तेजी Business News & Hub

पहली तिमाही में वोल्टास का मुनाफा 159% बढ़कर ₹334 करोड़: AC बनाने वाली कंपनी का रेवेन्यू 46% बढ़ा, शेयर में 10% से ज्यादा तेजी Business News & Hub