in

Closing Bell: सेंसेक्स 147 अंक उछलकर बंद, निफ्टी हुआ निराश, इन स्टॉक्स में हलचल तेज – India TV Hindi Business News & Hub

Closing Bell: सेंसेक्स 147 अंक उछलकर बंद, निफ्टी हुआ निराश, इन स्टॉक्स में हलचल तेज – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE ऑटो, उपभोक्ता टिकाऊ सामान, एफएमसीजी, दूरसंचार में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 147.71 अंक की उछाल के साथ कारोबार के आखिर में 74,602.12 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 5.8 अंक की मामूली गिरावट के साथ कारोबार के अंत में 22,547.55 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी पर एमएंडएम, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और नेस्ले प्रमुख लाभ में रहे, जबकि हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज लैब्स, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, ट्रेंट नुकसान में रहे। मंगलवार को भारतीय रुपया 50 पैसे गिरकर 87.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ तथा सोमवार को 86.70 पर बंद हुआ।

खबरों में रहे ये शेयर

ब्रोकरेज कंपनियों के तेजी भरे आह्वान के बाद एमएंडएम के शेयरों में 3% की तेजी दिखी। कारोबार में दूसरे दिन भी बढ़त जारी रही। इस सप्ताह निवेशक मीटिंग से पहले ग्लैंड फार्मा के शेयरों में 16 सप्ताह में सबसे अधिक उछाल देखा गया। आज के कारोबार में आईटी, धातु, तेल एवं गैस, ऊर्जा, पूंजीगत सामान, पीएसयू बैंक, रियल्टी में 0.5-1 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि ऑटो, उपभोक्ता टिकाऊ सामान, एफएमसीजी, दूरसंचार में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

एशियाई मार्केट में आज का रुझान

एशिया में मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई, क्योंकि अमेरिका-चीन व्यापार तनाव की चिंताओं ने इस क्षेत्र के लिए संभावनाओं को प्रभावित किया। जापान में सोमवार को छुट्टी के बाद बाजार खुलने के बाद टोक्यो का निक्केई 225 1.4% गिरकर 38,237.79 पर आ गया। हांगकांग में, हैंग सेंग 1.5% गिरकर 22,999.44 पर आ गया, जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.8% गिरकर 3,346.04 पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.7% गिरकर 8,251.90 पर आ गया।

एपी की खबर के मुताबिक, बैंक ऑफ कोरिया द्वारा अपनी बेंचमार्क ब्याज दर को 3% से घटाकर 2.75% करने के बाद दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.7% गिरकर 2,630.29 पर आ गया, यह धीमी अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए चार बैठकों में तीसरी कटौती है। ताइवान का टेक्स 1.2% गिरा।

Latest Business News



[ad_2]
Closing Bell: सेंसेक्स 147 अंक उछलकर बंद, निफ्टी हुआ निराश, इन स्टॉक्स में हलचल तेज – India TV Hindi

#
रेनो काइगर, ट्राइबर और क्विड CNG किट के साथ लॉन्च:  कीमत में ₹79,500 तक इजाफा, सभी कारों में तीन साल की वारंटी मिलेगी Today Tech News

रेनो काइगर, ट्राइबर और क्विड CNG किट के साथ लॉन्च: कीमत में ₹79,500 तक इजाफा, सभी कारों में तीन साल की वारंटी मिलेगी Today Tech News

पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंची नाबालिग लड़की से रेप, पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार – India TV Hindi Politics & News

पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंची नाबालिग लड़की से रेप, पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार – India TV Hindi Politics & News