[ad_1]
CISF का स्थापना दिवस आज।
भारत में अलग-अलग सुरक्षा जरूरतों के हिसाब से सरकार की ओर से विशेषता वाले केंद्रीय बलों की स्थापना की जाती रही है। इन्हीं में से एक ‘केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल’ है, जिसे सामान्य तौर पर CISF भी कहा जाता है। आज इसी सीआईएसएफ का स्थापना दिवस है। 10 मार्च 1969 को इसकी स्थापना की गई थी। दरअसल, 1969 में हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (HEC) रांची में भीषण आग लग गई। इसमें पाया गया कि औद्योगिक सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी औद्योगिक आपदा जैसे आग, विष्फोट सहित अन्य विषम परिस्थितियों से निपटने में सक्षम नहीं हैं। इसी के बाद 1969 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना की गई। सीआईएसएफ की कमान सीधे भारत के गृह मंत्रालय के पास होती है।
क्या करती है CISF?
सीआईएसएफ संपत्ति और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के साथ-साथ परिसर के कर्मचारियों को भी सुरक्षा देती है। सीआईएसएफ, औद्योगिक सुरक्षा और आपदा से निपटने में पूरी तरह से प्रशिक्षित है। खास तौर पर औद्योगिक परिसरों में लगे आग से निपटने में ये निपुण होते हैं। ये एक ऐसा औद्योगिक बल है, जिसके पास अनुकूलित और समर्पित फायरि विंग है। गृह मंत्रालय के आदेश पर सीआईएसएफ जेड प्लस, जेड, एक्स, वाई की सुरक्षा के लिए निर्धारित व्यक्तियों को देश भर में सुरक्षा उपलब्ध कराता है। इसके अलावा सीआईएसएफ सरकारी भवन, औद्योगिक इकाइयों, हवाई अड्डों, मेट्रो, बंदरगाहों, स्मारकों के अलावा निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों को भी सुरक्षा देती है।
CISF की टीमें
सीआईएसएफ की कई आंतरिक टीमें भी हैं। इसमें क्विक रिएक्शन टीम (QRT) है, जो त्वरित प्रतिक्रिया और आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए जानी जाती है। इसके अलावा स्पेशल वेपन एंड टैक्टिक्स (SWAT) टीम को उच्च-स्तरीय सुरक्षा कार्यों के लिए जाना जाता है। सीआईएसएफ की फायर सर्विस यूनिट औद्योगिक स्थलों पर अग्निशमन सेवाएं प्रदान करने के लिए होते हैं। सीआईएसएफ में ही डॉग स्क्वॉड भी होता है, जो विस्फोटकों और अन्य संदिग्ध वस्तुओं का पता लगाने के काम आता है। वहीं CISF मोटर ट्रांसपोर्ट यूनिट, सुरक्षा अभियानों के दौरान लॉजिस्टिक्स और परिवहन संबंधी सेवाएं प्रदान करती हैं। वहीं इंटेलिजेंस और सर्विलांस यूनिट, महत्वपूर्ण स्थानों पर खुफिया जानकारी जुटाने और निगरानी करने का कार्य करती है।
CISF के स्थापना दिवस का महत्व
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कई शीर्ष स्तर के सरकारी उद्योगों को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में सीआईएसएफ स्थापना दिवस को इस केंद्रीय बल के कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। इस विशेष दिन पर यह समझा जाता है कि एक देश के रूप में भारत की रक्षा लगातार मजबूत हो रही है, इसमें सीआईएसएफ का भी अहम योगदान है। हर साल सीआईएसएफ स्थापना दिवस के लिए थीम निर्धारित की जाती है। इस बात की थीम ‘सुरक्षित तट, समृद्ध भारत’ निर्धारित की गई है।
[ad_2]
CISF Raising Day: देश की सुरक्षा में CISF का कितना है योगदान, क्या है इस बार की थीम – India TV Hindi