in

CID में होगी ACP प्रद्युमन की मौत, मेकर्स ने बना लिया तगड़ा प्लान, फैंस को लगने वाला बड़ा झटका! Latest Entertainment News

CID में होगी ACP प्रद्युमन की मौत, मेकर्स ने बना लिया तगड़ा प्लान, फैंस को लगने वाला बड़ा झटका! Latest Entertainment News
#

[ad_1]

Last Updated:

#

Shivaji Satam Show CID: दिग्गज एक्टर शिवाजी साटम का सफर जल्द ही सोनी टीवी के मशहूर शो ‘सीआईडी’ में खत्म होने वाला है. खबर है कि सीरियल में उनके किरदार की मौत होने वाली है. इसके लिए मेकर्स ने पूरी प्लानिंग कर ली…और पढ़ें

सीआईडी शो से कटने वाला है शिवाजी साटम का पत्ता.

हाइलाइट्स

  • सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन की मौत होगी.
  • मेकर्स ने शूट कर लिया एपिसोड.
  • ओटीटी पर उठा सकते हैं सीआईडी का लुत्फ.

नई दिल्ली. पॉपुलर टीवी शो ‘सीआईडी’ एक बार फिर से लोगों के दिलों को जीत रहा है. अब इस सीरियल को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है. अपकमिंग एपिसोड में एसीपी प्रद्युमन की मौत होने वाली है, जिसका किरदार शिवाजी साटम निभाते हैं. करीबी सूत्रों के अनुसार, आने वाले एपिसोड्स में एसीपी प्रद्युमन के किरदार की बम विस्फोट की घटना में मौत हो जाएगी.

एक एपिसोड में तिग्मांशु धूलिया का बारबोसा किरदार सीआईडी टीम पर बम हमला करने की योजना बनाएगा. इस अटैक में सीआईडी के बाकी सदस्य बच जाएंगे, जबकि एसीपी प्रद्युमन की मौत हो जाएगी. इंडिया टुडे ने एक सोर्स के हवाले से बताया कि, ‘टीम ने हाल ही में इस एपिसोड की शूटिंग की है, जो अगले कुछ दिनों में टेलिकास्ट होगा. फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, क्योंकि मेकर्स इससे फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देना चाहते हैं.’

ओटीटी पर भी उठा सकते हैं लुत्फ
क्राइम थ्रिलर शो ‘सीआईडी’ का दूसरा सीजन अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए मौजूद है. दर्शकों ने 21 फरवरी से सीजन 2 के पहले 18 एपिसोड देखना शुरू कर दिया है और 22 फरवरी से हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे नए एपिसोड देख सकते हैं. CID का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर जारी है और इसे Sony LIV पर भी देख सकते हैं.

#

एसीपी प्रद्युमन के रोल में लौटना अलग अनुभव
6 साल बाद ‘सीआईडी’ शो के टीवी पर वापसी को लेकर शिवाजी साटम ने कहा था , ‘शो के इस एडिशन में दया-अभिजीत की जोड़ी अब टूट चुकी है और दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं. सीआईडी की बुनियाद हिल गई है और एसीपी प्रद्युमन की दुनिया उलट-पुलट हो जाएगी. 6 साल बाद एसीपी प्रद्युमन के रूप में लौटना एक सपने जैसा है. एक ऐसा किरदार, जिसे बहुत प्यार मिला है और हम वादा करते हैं कि यह सफर रोमांच, सस्पेंस और दिल दहला देने वाले ड्रामा से भरपूर होगा.’

मनोज कुमार की 65 साल पुरानी वो फिल्म, जिसे राजेश खन्ना ने किया था रिजेक्ट, चमक उठी थी इस ‘विलेन’ का तकदीर

घर-घर फेमस हुए लीड एक्टर्स
बताते चलें कि टीवी सीरीज ‘सीआईडी’ अक्टूबर 2018 में बंद हो गई थी, जिसने 20 साल की सफल जर्नी पूरी की. इस शो में काम करने वाले एक्टर्स शानदार परफॉर्मेंस के कारण घर-घर में पहचाने जाने लगे. इस सीरियल में शिवाजी साटम के अलावा आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी लीड किरदारों में नजर आते हैं.

homeentertainment

#

CID में होगी ACP प्रद्युमन की मौत, मेकर्स ने बना लिया तगड़ा प्लान!

[ad_2]
CID में होगी ACP प्रद्युमन की मौत, मेकर्स ने बना लिया तगड़ा प्लान, फैंस को लगने वाला बड़ा झटका!

रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलेंगी मल्लिका, सिद्धार्थ माल्या भी करेंगे स्टंट ? Latest Entertainment News

रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलेंगी मल्लिका, सिद्धार्थ माल्या भी करेंगे स्टंट ? Latest Entertainment News

किस धर्म को मानते थे पाकिस्तान में जन्मे मनोज कुमार? Latest Entertainment News

किस धर्म को मानते थे पाकिस्तान में जन्मे मनोज कुमार? Latest Entertainment News