in

Chrome यूजर्स हो जाएं अलर्ट, बड़े नुकसान का खतरा, सरकार ने जारी की हाई-रिस्क वॉर्निंग Today Tech News

Chrome यूजर्स हो जाएं अलर्ट, बड़े नुकसान का खतरा, सरकार ने जारी की हाई-रिस्क वॉर्निंग Today Tech News

[ad_1]

अगर आप Google Chrome यूज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, Google Chrome में कई खामियों का पता चला है, जिससे यूजर्स का डेटा चोरी हो सकता है. इन खामियों का असर सिर्फ विंडोज और Linux यूजर्स पर नहीं पड़ेगा, बल्कि मैक यूजर्स भी इससे प्रभावित हो सकते हैं. इसे लेकर भारत सरकार ने हाई रिस्क वॉर्निंग जारी की है. सरकारी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने इस वॉर्निंग को गंभीर श्रेणी में रखा है. 

CERT-In ने दी यह वॉर्निंग

CERT-In ने Chrome ब्राउजर में कई खामियों को लेकर वॉर्निंग जारी की है. इसमें कहा गया है कि हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर डिवाइस तक एक्सेस बना सकते हैं और डेटा चोरी कर सकते हैं. एजेंसी ने कहा है कि पुराने वर्जन पर चलने वाले Chrome को तुरंत अपडेट करने की जरूरत है. Linux पर 134.0.6998.35 या इससे पुराने, विंडोज पर 134.0.6998.35/36 या उससे पुराने और मैक पर 134.0.6998.44/45 या इससे पुराने वर्जन को तुरंत अपडेट करने की जरूरत है. अगर आपके डिवाइस में Chrome के ये या इनसे पुराने वर्जन चल रहे हैं तो साइबर अटैक से बचने के लिए अपडेट कर लें.

जनवरी में भी जारी हुई थी वॉर्निंग

बता दें कि CERT-In समय-समय पर ऐसी खामियों को लेकर वॉर्निंग जारी करती रहती है. जनवरी में एजेंसी ने 132.0.6834.83/8r से पुराना वर्जन और 132.0.6834.110/111 से पुराना वर्जन यूज करने वाले यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की थी. इन वर्जन्स में ऐसी खामियां पाई गई थीं, जिनकी मदद से हैकर्स सिस्टम की सिक्योरिटी को भी बाइपास कर सकते थे. इंडिविजुअल यूजर्स के साथ-साथ संगठनों के लिए भी इससे खतरा था. 

ऐसे खतरों से कैसे बचें?

आमतौर पर भी यह सलाह दी जाती है कि यूजर्स को नियमित समय पर Chrome और अन्य ऐप्स को अपडेट करते रहना चाहिए. इससे नए फीचर्स का फायदा तो मिलता ही है साथ ही ऐसे किसी खामी से भी छुटकारा पाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

होली के मौके पर चाहिए भारी डिस्काउंट? इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेस पर यहां चल रही सेल, जल्द उठाएं फायदा

[ad_2]
Chrome यूजर्स हो जाएं अलर्ट, बड़े नुकसान का खतरा, सरकार ने जारी की हाई-रिस्क वॉर्निंग

Rohtak News: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे शुरू  Latest Haryana News

Rohtak News: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे शुरू Latest Haryana News

Gurugram News: बागियों ने बिगाड़ा भाजपा का खेल, कांग्रेस और जजपा का खाता खुला  Latest Haryana News

Gurugram News: बागियों ने बिगाड़ा भाजपा का खेल, कांग्रेस और जजपा का खाता खुला Latest Haryana News