ऐसे हुआ है पेपर लीक का खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार एसओजी ने जागृति स्कूल की परीक्षा के बाद जमा कराई गई सामग्री जांची है। इसके बाद बनी जांच कमेटी ने सेंटर की ओर से जमा कराए उन अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्र खंगाले, जो परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे। सामने आया कि स्कूल ने ऐसे 18 पेपर वापस जमा कराए, जिनमें से 2 पेपर की सील खुली हुई थी। जिन पेपर की सील खुली थी, वो उन छात्रों की थी, जो छात्र परीक्षा में नहीं आए थे। बताया जा रहा है कि परीक्षा से पहले उनके पेपर खोले गए और पेपर लीक कर दिया गया।
बीजेपी बोली- बिना मंत्रियों का इनवॉल्वमेंट के पेपर लीक होना मुश्किल
पूरे मामले पर बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर तीखा हमला किया है। एनबीटी ऑनलाइन से हुई बातचीत में उन्होंने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है, जो भी पेपर लीक और भर्ती के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें सरकार के ही विधायक और मंत्री इनवॉल्व है। बिना मंत्रियों का इनवॉल्वमेंट का ऐसा हो पाना संभव ही नहीं है।
आप पार्टी ने भी लिया सरकार को निशाने पर
इधर पेपर लीक का खुलासा होने के बाद आम आदमी पार्टी ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरा है। आप राजस्थान ने अपने ट्वीटर पेज पर लिखा है कि सरकार एक परीक्षा बिना पेपर लीक नहीं करा सकती, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ( CHO ) भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ था। पार्टी ने सीएम से सवाल करते हुए पूछा है कि आखिरकार बेरोजगार युवाओं के साथ कब तक खिलवाड़ करते रहोगे?।
.