in

China Vs USA: चीन ने दी अमेरिका को युद्ध की धमकी, वाशिंगटन ने कहा-‘हम भी हैं तैयार’ – India TV Hindi Today World News

China Vs USA: चीन ने दी अमेरिका को युद्ध की धमकी, वाशिंगटन ने कहा-‘हम भी हैं तैयार’ – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग।

बीजिंग/वाशिंगटन डीसी: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से छेड़े गए टैरिफ और ट्रेड वार के बीच चीन ने अमेरिका को युद्ध तक की धमकी दे डाली है। चीन का कहना है,  “अगर अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या किसी अन्य प्रकार का युद्ध हो, हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं।” चीन के इस बयान ने वैश्विक स्तर पर भूचाल ला दिया है। चीन का यह बयान अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने के बाद आया है। वहीं अमेरिका ने भी चीन की धमकी का जवाब उसी अंदाज में दिया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ का कहना है कि अमेरिका भी चीन के साथ युद्ध के लिए ‘तैयार’ है।

दोनों देशों के बीच इस जुबानी जंग ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है। दुनिया के 2 ताकतवर देशों ने पहली बार इस तरह एक दूसरे को ट्रेड वार के बीच सीधे युद्ध तक की धमकी दे डाली है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में अमेरिका और चीन के रिश्तों में और अधिक तनाव आ सकता है। हालांकि अपने शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को साथ लेकर चलने की बात कही थी। मगर उनके द्वारा टैरिफ वार छेड़े जाने के बाद पूरी दुनिया में हंगामा मच गया है।

चीन ने अमेरिका को क्यों दी युद्ध की धमकी

दरअसल अमेरिका ने चीन, कनाडा, मेक्सिको और भारत समेत अन्य देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया है। इसके बाद चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बढ़ते व्यापार शुल्कों के खिलाफ पलटवार करते हुए अमेरिका को चेतावनी दी है कि वह “किसी भी प्रकार” का युद्ध लड़ने के लिए तैयार है। ट्रंप द्वारा सभी चीनी वस्तुओं पर अधिक टैरिफ लगाए जाने के बाद दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाएं व्यापार युद्ध के करीब पहुंच गई हैं। इतना ही नहीं, ट्रंप के फैसले के बाद चीन ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 10-15% टैरिफ लगा दिया। इससे दोनों देशों में भारी तनाव पैदा हो गया है। 

चीनी दूतावास ने एक्स पर पोस्ट के जरिये दी धमकी

इस ट्रेड वार के बीच चीन के दूतावास ने मंगलवार को एक सरकारी बयान जारी कर आधिकारिक रूप से अमेरिका को युद्ध तक की धमकी दे डाली। चीनी दूतावास ने एक्स पर कहा, “अगर अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या किसी अन्य प्रकार का युद्ध हो, हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं।” बता दें कि ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से यह चीन की ओर से अब तक की सबसे तीखी बयानबाजी है। चीन अमेरिका के विपरीत एक स्थिर, शांतिपूर्ण देश होने की छवि पेश करने का इच्छुक रहा है, जिस पर बीजिंग मध्य पूर्व और यूक्रेन में युद्धों में उलझे होने का आरोप लगाता है।

अमेरिका ने भी दी कड़ी प्रतिक्रिया

चीन की ओर से युद्ध की धमकी मिलने के बाद अमेरिका ने भी उसको उसी की भाषा में कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ का कहना है कि ‘अमेरिका चीन के साथ युद्ध के लिए ‘तैयार’ है’। अमेरिका चीन को अपना सबसे बड़ा विरोधी है और बीजिंग पर प्रतिक्रिया स्वरूप उसने भी अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ युद्ध शब्द का इस्तेमाल करके माहौल को और गर्मा दिया है। बुधवार सुबह फॉक्स एंड फ्रेंड्स पर पेंटागन प्रमुख ने दावा करते कहा कि “अमेरिका भी चीन के साथ युद्ध के लिए ‘तैयार’ है। हेगसेथ ने यह टिप्पणी चीनी दूतावास द्वारा एक्स पर किए गए उस पोस्ट के जवाब में की जिसमें बीजिंग ने अमेरिका को युद्ध की धमकी दी है। बता दें कि चीन ने 2025-26 के लिए 249अरब डॉलर के रक्षा बजट का ऐलान किया है। जबकि अमेरिका का रक्षा बजट 890 अरब डॉलर है। चीन अमेरिका के बाद अपनी सेना पर खर्च करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है और उसके पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है।

Latest World News



[ad_2]
China Vs USA: चीन ने दी अमेरिका को युद्ध की धमकी, वाशिंगटन ने कहा-‘हम भी हैं तैयार’ – India TV Hindi

Mahendragarh-Narnaul News: उच्च शिक्षा के लिए ऋण पर ब्याज में 5 प्रतिशत मिलेगा अनुदान  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: उच्च शिक्षा के लिए ऋण पर ब्याज में 5 प्रतिशत मिलेगा अनुदान haryanacircle.com

Women’s rights weakened in a quarter of all countries, UN says Today World News

Women’s rights weakened in a quarter of all countries, UN says Today World News