[ad_1]
चैटजीपीटी घिबली
OpenAI ने पिछले सप्ताह अपने AI टूल ChatGPT में इमेज जेनरेशन फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को जापानी एनीमेशन स्टूडियो Ghibli के स्टाइल में एनिमेशन वाले इमेज बनाने की सुविधा मिलती है। 26 मार्च को इस फीचर के लॉन्च होने के बाद से Ghibli स्टाइल में बनाए गए एनिमेशन वाले इमेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड होने लगे। दुनियाभर के यूजर्स ने इसे हाथों-हाथ ले लिए, जिसकी वजह से ChatGPT का सर्वर कल यानी 30 मार्च को देर रात डाउन हो गया। सर्वर डाउन होने के बाद OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को यूजर्स से संयम बरतने की गुजारिश करनी पड़ी।
अगर,आप भी Ghibli स्टाइल में एनिमेशन वाले इमेज क्रिएट करना चाहते हैं तो ChatGPT के अलावा आप कई और AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको फ्री में एनिमेशन वाले इमेज क्रिएट करने की आजादी देता है।
Google Gemini
गूगल के इस AI टूल के जरिए भी आप इमेज जेनरेट कर सकते हैं। गूगल का यह एआई टूल काफी पावरफुल है, जिसके जरिए आप Ghibli स्टाइल वाले इमेज जेनरेट कर पाएंगे। आपको गूगल जेमिनी एआई में इमेज अपलोड करने के बाद कमांड देना होगा, जिसके बाद एनिमेशन वाली इमेज क्रिएट हो जाएगी।
xAI Grok
एलन मस्क की कंपनी xAI के Grok में भी एनिमेशन वाला इमेज क्रिएट करने का ऑप्शन मिलता है। यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाकर Grok AI का इस्तेमाल करके एनिमेशन वाली इमेज क्रिएट कर पाएंगे।
Deep AI
हाल में लॉन्च हुए इस एआई टूल के जरिए भी आप Ghibli स्टाइल में एनिमेटेड इमेज जेनरेट कर सकते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस टूल का इस्तेमाल करके अपनी यादों को एनिमेशन के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर करके इस ट्रेंड का हिस्सा बन सकते हैं।
Playground AI
प्लेग्राउंड एआई के जरिए भी आप Ghibli स्टाइल में एनिमेटेड इमेज क्रिएट कर सकते हैं। इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ कमांड देना होगा, जिसके बाद आप आसानी से एनिमेटेड इमेज बना सकेंगे।
Craiyon
DALL-E Mini लॉर्ज लैंग्वेज मॉड्यूल पर बेस्ड इस एआई टूल के जरिए भी आप एनिमेटेड इमेज जेनरेट कर सकते हैं। यह टूल मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके Ghibli स्टाइल इमेज जेनरेट कर सकता है।
यह भी पढ़ें – Samsung लॉन्च करेगा यूनीक Foldable स्मार्टफोन, दोनों तरफ से कर पाएंगे फोल्ड
[ad_2]
ChatGPT के अलावा इन AI टूल्स से भी फ्री में बना सकते हैं Studio Ghibli Style इमेज – India TV Hindi