in

Charkhi Dadri News: 97,680 राशन कार्डधारकों को सर्दी में मिलेगा बाजरा Latest Haryana News

[ad_1]

अमर उजाला विशेष:

Trending Videos

जिले में हर साल औसतन चार लाख क्विंटल बाजरे की होती है पैदावार जिले में 5,552 गुलाबी व 92,128 बीपीएल कार्डधारक

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। जिले में 97,680 राशन कार्डधारकों को अब सर्दी के मौसम में बाजरा मिलेगा। इसके लिए खाद्य पूर्ति एवं नियंत्रक विभाग के मुख्यालय से निर्देश जारी किए गए हैं। इस माह 6,686 क्विंटल बाजरे का वितरण होगा। जल्द ही खेप पहुंचने वाली है।

जिले में हर साल औसतन 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बाजरे की बिजाई होती है। इस समय गोदाम बाजरे से फुल हैं। दादरी जिले में 5,552 गुलाबी व 92,128 बीपीएल कार्डधारक हैं। इन सभी को सर्दी के मौसम में राशन डिपो से बाजरा दिया जाएगा।

दरअसल, सरकार पिछले सात साल से बाजरे की खरीद करती आ रही है। खरीद के दौरान गोदाम और सरकार के अन्य गोदाम फुल हो जाते हैं। योजना है कि बाजरे की अगली फसल आने से पहले इसकी खपत कर गोदाम खाली हो जाए तो बेहतर रहेगा। ताकि, बाजरा गोदामों में खराब न होने पाए। साथ ही खरीद के अगले मौसम से पहले गोदामों में पर्याप्त जगह भी उपलब्ध हो जाए। जिले में हर साल औसतन चार लाख क्विंटल बाजरे की पैदावार होती है।

– एक कार्ड पर प्रति व्यक्ति मिलेगा 2 किलोग्राम गेहूं व 3 किलोग्राम बाजरा

सरकार अब राशन डिपो के जरिये बाजरे की खपत कर रही है। इसके तहत बीपीएल, गुलाबी कार्ड धारकों को राशन में बाजरा वितरित किया जाएगा। बीपीएल कार्ड धारक को प्रति व्यक्ति तीन किलोग्राम गेहूं व दो किलोग्राम बाजरा वितरित किया जाएगा। गुलाबी कार्ड धारक को प्रति माह 25 किलोग्राम गेहूं व 10 किलोग्राम बाजरा दिया जाएगा

– सर्दी में सेहत के लिए है लाभकारी

सर्दी के मौसम में बाजरे को सेहत के लिए गुणकारी माना जाता है। बाजरे में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। यह शरीर के तापमान को संतुलित बनाए रखने के साथ ही स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है। वैसे भी सर्दी के मौसम मेें बाजरे को काफी पौष्टिक माना जाता है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की योजना है कि फरवरी या मार्च तक बाजरे का वितरण किया जाए। उसके बाद मौसम में बदलाव आने पर इसका वितरण बंद कर दिया जाएगा।

– एपीएल कार्डधारक को नहीं मिलता राशन

सामान्य श्रेणी के एपीएल कार्ड धारकों को सरकार की ओर से राशन दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है, जबकि, आज से तीन दशक पहले से सामान्य श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को भी राशन डिपो से सस्ते रेट में चीनी, तेल व चावल मिलता था। यह बाद में बंद कर दिया गया। सरकारी योजना के तहत पात्र राशन कार्डधारकों में बाजरा वितरण इसी माह से शुरू होना है। बाजरे को मोटे अनाज की श्रेणी में माना जाता है। यह शरीर के लिए बेहद गुणकारी है।

वर्सन:

बाजरा वितरण के लिए निर्देश आ चुके हैं। बाजरे की पहली खेप आने वाली है। आते ही वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पूरे सर्दी के मौसम में बाजरा दिया जाएगा।

-कुलदीप सिंह, लेखाकार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग

फोटो 02

चरखी दादरी मंडी में लगी बाजरे की ढेरी। संवाद

[ad_2]
Charkhi Dadri News: 97,680 राशन कार्डधारकों को सर्दी में मिलेगा बाजरा

Ambala News: बादशाह कुरैशी के हाथों से बने रावण का होगा दहन Latest Haryana News

Ambala News: पुलिया निर्माण में हो रही ढिलाई, लोग परेशान Latest Haryana News