[ad_1]
चरखी दादरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को दादरी जिले के 78 विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चरखी दादरी एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिले के विद्यालयों में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। जिनमें लगभग आठ हजार विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगोली, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, जागरूकता रैली तथा शपथ के माध्यम से आमजन को मतदान के महत्व एवं लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है। जब युवा वर्ग जागरूक होकर मतदान करता है, तभी लोकतंत्र मजबूत बनता है। उन्होंने विद्यार्थियों से भविष्य में जिम्मेदार एवं निष्पक्ष मतदाता बनने का आह्वान किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव काजला ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आमजन से निर्भीक होकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का मतदान लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला समन्वयक डॉ. सतीश साहू सहित दादरी खंड समन्वयक रमन श्योराण, पीकन कुमारी, बौंद खंड समन्वयक रोशन लाल एवं पुष्पा रानी, बाढड़ा खंड समन्वयक विनोज राणा एवं सोनिया चौधरी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने, निर्भीक होकर मतदान करने तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: 78 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बताया मतदान का महत्व



