[ad_1]
शुक्रवार से शहर के 30 हजार घरों और 15 अस्थायी कचरा संग्रहण केंद्रों से नहीं हुआ कचरे का उठान, लोग परेशानी झेल रहे
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। रक्षाबंधन पर्व पर दादरी शहर की सड़कों पर कचरे की भरमार रही। वहीं, 72 घंटे से उठान न होने से कचरा घरों में भी सड़ रहा है। एक दिन की हड़ताल और फिर दो दिन की कर्मचारियों की छुट्टी के बावजूद एजेंसी ने कचरा उठान की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की। नगर परिषद अधिकारियों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। कचरा उठान न होने से नगर पार्षदों और शहरवासियों ने रोष जताया।
बता दें कि एजेंसी के सफाई कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर शनिवार को शहर स्थित एमआरएफ सेंटर पर धरना दिया और शहर से कचरा उठान नहीं किया। वहीं, रविवार व सोमवार को अवकाश होने के चलते एजेंसी के कर्मचारी एमआरएफ सेंटर पर नहीं पहुंचे। दिनभर यहां 21 ऑटो टीपर, चार ट्रैक्टर, लोडर व जेसीबी एमआरएफ सेंटर परिसर में ही खड़े रहे। इसके चलते सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी शहर के 30 हजार घरों और 15 अस्थायी कचरा संग्रहण केंद्रों से कूड़ा नहीं उठ पाया और शहरवासियों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ा।
वहीं, मंगलवार को एजेंसी के कर्मचारी कूड़ा उठाएंगे या नहीं, इस पर भी अभी संशय बरकरार है। एक कर्मचारी ने बताया कि मंगलवार सुबह पहले बैठक करेंगे और उसके बाद अगला निर्णय लेंगे।
पार्षद बोले : त्योहार पर करनी चाहिए थी वैकल्पिक व्यवस्था
पार्षद रचना देवी, जयसिंह लांबा, मुनेश दहिया, सुधीर स्वामी आदि ने कहा कि पिछले तीन दिनों से घरों से कचरे का उठान न होने से लोग परेशान हैं। रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर कचरा उठान के लिए अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
फोटो 28 शहर के बस स्टैंड रोड पर पड़ा कचरा। संवाद
फोटो 29
मनाही केवल दिखावा…पुरानी अनाज मंडी की पिछली तरफ लगा कचरे का ढेर। संवाद
फोटो 30
पार्षद नवीन बिंदल के साइन बोर्ड के पास पड़ा कचरा। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: 72 घंटों से घरों में सड़ रहा कचरा