[ad_1]
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई परीक्षा, 7118 लर्नर्स का परीक्षा के लिए हुआ था चयन, 79 वर्षीय शक्ति देवी ने भी दी परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। जिले में रविवार को 172 केंद्राें पर उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान के तहत उल्लास परीक्षा आयोजित की गई। इसमें जिले के चारों खंडों से लर्नर्स ने भाग लिया। वहीं, सभी बीईओ, बीआरपी व एबीआरपी ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट ने बताया कि जन-जन साक्षरता नवभारत कार्यक्रम उल्लास के तहत जिले से 9251 लर्नर्स पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 7118 लर्नर्स का परीक्षा के लिए चयन किया गया। परीक्षा में जिले से 6500 लोग शामिल हुए। परीक्षा के लिए समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रखा गया। इसमें लर्नर्स ने अपने समयानुसार केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा दी। परीक्षा के लिए जिलास्तर और खंड स्तर पर निरीक्षण टीमें गठित की गईं। स्कूल शिक्षकों को परीक्षा निरीक्षक बनाया गया।
जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने परीक्षार्थियों से बातचीत कर उनका अनुभव जाना। उन्होंने परीक्षा में मौजूद वॉलंटियर अध्यापकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही आगे भी इसी तरह कार्य जारी रखने का आह्वान किया।
जिला उल्लास कोऑर्डिनेटर नवीन सैनी ने बताया कि परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न करवाने के लिए पहले सभी सुपरवाइजर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विद्यालय मुखिया को परीक्षा केंद्र सुपरिटेंडेंट बनाया गया। प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाए गए और सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी रविवार को ही किया गया। परीक्षा परिणाम दो दिन बाद घोषित किया जाएगा।
– परीक्षार्थियों को दिए जाएंगे प्रमाणपत्र
मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। डीईओ कृष्णा फोगाट ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड परियोजना समन्वयक, जिला उल्लास कोऑर्डिनेटर, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सभी सक्षम सहयोगी, एबीआरसी और परीक्षार्थियों को बधाई दी।
– इन अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
बौंद खंड से बीईओ राजबाला फोगाट, बीआरपी डॉ. महेंद्र सिंह, बीआरपी डॉ. मनोज, बीआरपी डॉ. पवन, बीआरपी डॉ. रामचंद्र, बाढड़ा खंड से बीईओ जलकरण, शिक्षक प्रदीप, विजय शर्मा, बीआरपी सत्यवान, एबीआरसी राजकुमार, एबीआरसी यशवंती, एबीआरसी संदीप, एबीआरसी सुनील, बलराम, बीआरपी रेनू, बीआरपी सुमन, एबीआरसी अश्वनी आदि मौजूद रहे।
फोटो – 28
घसोला केंद्र पर परीक्षा का जायजा लेते बीआरपी डॉ. महेंद्र व टीम। संवाद
फोटो – 29
शहर के परीक्षा केंद्र पर दौरा करने पहुंची निरीक्षक टीम। संवाद
फोटो 30
बाढड़ा में परीक्षा देतीं 79 वर्षीय शक्ति देवी। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: 6500 लर्नर्स ने 172 केंद्रों पर परीक्षा में दिखाया उल्लास
172 केंद्रों पर उल्लास परीक्षा देने पहुंचे 6500 लर्नर्स