चरखी दादरी। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। 10 दिन के अंदर नगर परिषद के अधिकारी शहर में 6.70 करोड़ के विकास कार्य शुरू कराने जा रहे हैं। 33 में से 30 कामों की निविदा प्रक्रिया सिरे चढ़ गई है। आवंटन के तुरंत बाद अधिकारियों की ओर से एजेंसियों को कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। ज्यादातर विकास कार्य एजेंसियां 15 मई से कार्य शुरू कर देंगी।
नगर परिषद ने करीब 20 दिन पहले दो चरणों में 7.15 करोड़ के 33 विकास कार्याें की निविदा आमंत्रित की थी। पहले चरण में 3.15 करोड़ के 16 विकास कार्याें की और दूसरे चरण में करीब 4 करोड़ के 17 विकास कार्याें की निविदा आमंत्रित की गई थी। दोनों चरणों की निविदा प्रक्रिया समेत आवंटन व कार्यादेश प्रक्रिया सिरे चढ़ चुकी है। अगले 10 दिन के अंदर शहर में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।
शहर में विकास कार्याें की रफ्तार काफी धीमी है। इसका खामियाजा शहरवासी भुगत रहे हैं। कई गलियां और सड़कें ऐसी हैं, जिनका सालों से निर्माण नहीं हुआ है। इस संबंध में स्थानीय लोग कई बार वार्ड पार्षद और अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। अब जाकर लोगों का इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है।
वहीं, नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि इन दो चरणों के अलावा भी जरूरत के अनुसार विकास कार्याें के एस्टीमेट तैयार किए जाएंगे। प्रयास रहेगा कि शहर में अधिक से अधिक विकास कार्य कराए जाएं।
– जर्जर गलियां होंगी ठीक, कच्ची बनेंगी पक्की

#
दो चरणों में नगर परिषद के अधिकारी शहर में करीब 80 गलियों का निर्माण कराएंगे। अधिकारियों की मानें तो कच्ची गलियों को पक्का कराया जाएगा। पहले से निर्मित जर्जर गलियों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। गलियों का निर्माण होने से करीब तीस हजार से अधिक लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं झेलनी पड़ेंगी।
16.30 लाख से बनेगा मेजबान चौक-हुडा सेक्टर रोड
मेजबान चौक का हुडा सेक्टर से जुड़ाव करने वाली सड़क की हालत 4 साल से दयनीय बनी हुई है। आलम यह है कि तारकोल की परत गायब है। ऊबड़-खाबड़ सड़क पर गहरे गड्ढे भी बने हैं। दिनभर धूल उड़ती रहती है। इससे स्थानीय लोग व राहगीर परेशान हैं। अब जाकर नगर परिषद की ओर से इस सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। इसके निर्माण पर करीब 16.30 लाख रुपये लागत आएगी।
पुरानी अनाज मंडी और पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में बनेंगे शौचालय
इस समय शहर में 12 सार्वजनिक शौचालय हैं। जल्द ही इनकी संख्या बढ़कर 14 हो जाएगी। नगर परिषद ने दो नए शौचालय बनाने की निविदा प्रक्रिया पूरी करने के बाद एजेंसी को कार्यादेश जारी कर दिया है। एक शौचालय पुरानी अनाज मंडी के समीप तो दूसरा पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में बनाया जाएगा। इनके निर्माण पर करीब 6 लाख रुपये की राशि खर्च होगी।
दो चरणों में 33 विकास कार्याें की निविदाएं आमंत्रित की गई थीं। इनमें से 30 विकास कार्याें की निविदा प्रक्रिया सिरे चढ़ गई है। हमने एजेंसियों को कार्यादेश जारी कर दिए हैं। ज्यादातर विकास कार्य 15 मई से शुरू हो जाएंगे।
-सुंदर श्योराण, एक्सईएन, नगर परिषद