– जिले में कपड़ों की ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त दूसरी महिला बनी शिकार, पालड़ी निवासी महिला की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। सूट की ऑनलाइन शॉपिंग करना पालड़ी गांव निवासी एक महिला को महंगा पड़ गया। साइबर अपराधियों ने अपने पैंतरों में उलझाकर महिला से 1.48 लाख रुपये ठग लिए। वहीं, महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए 550 रुपये के दो सूट ऑर्डर किए थे। अब पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकार से ठगी करने का यह दूसरा मामला है।
पुलिस को दी शिकायत में पालड़ी निवासी रितू पत्नी प्रदीप कुमार ने बताया कि तीन मार्च को वह मोबाइल पर यू-ट्यूब चलाकर एक चैनल पर सूट पसंद कर रही थी। सूट पसंद आने पर उसने वीडियो के नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर चैट की। उक्त व्हाट्सएप नंबर से एक बारकोड भेजकर सूट खरीदने के एवज में 550 रुपये का भुगतान करने की बात कही गई।
इसके बाद रितू ने गूगल पे नंबर से 550 रुपये भेज दिए। फिर 8 मार्च को सूट की डिलीवरी लेट होने संबंधी फोन आया। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि आपको 999 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। पार्सल मिलने पर पेमेंट वापस दे दी जाएगी। रितू ने एक बार कोड पर 999 रुपये की पेमेंट कर दी। उसके बाद फोन का कंट्रोल उसके पास से चला गया।
– ऐसे किया गया ट्रांजेक्शन
रितू के अनुसार फोन हैंग होने के बाद उसके खाते से आरोपियों ने पहले 999 रुपये का ट्रांजेक्शन किया। इसके बाद खाते से 990 रुपये निकाले गए। फिर 9983 रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया। इसके बाद 49,864, 35,987, 24,000 व 25 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया। इस प्रकार रितू को कुल 1,48,372 रुपये की चपत लगाई गई।
– सांवड़ निवासी महिला से ठगे थे 69,001 रुपये
एक मार्च को इसी प्रकार सांवड़ निवासी महिला से ठगी की गई थी। महिला ने ऑनलाइन साड़ी खरीदी थी। रितू की तरह महिला अंजू रानी से साइबर ठगों ने 69,001 रुपये की ठगी की थी। महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया था। यह मामला अब तक अनसुलझा है।